फरीदाबाद: बल्लभगढ़ क्षेत्र से दो नाबालिग बहनों के दिनदहाड़े गायब होने के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है. दोनों बच्चियों की उम्र 10 और 12 साल बताई जा रही है. परिजनों ने बच्चियों के अपहरण की आशंका जताई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़े: हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष पद पर रार, भाजपा विधायक ने सुरजेवाला के कही ये बड़ी बात


घटना शनिवार की है बल्लभगढ़ के झाड़सेंटली गांव में रहने वाली दो सगी बहनें अचानक गायब हो गईं. परिजनों ने उन्हें काफी तलाशा लेकिन वो नहीं मिलीं. गांव में दो बहनों के गायब होने के बाद तनाव का माहौल बन गया. बच्चियों के ताऊ की मानें तो कोई भीख मांगने वाला शख्स उनके घर पर आया था और तभी से दोनों बेटियां गायब हैं.


परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए. इसी के आधार पर पुलिस लड़कियों की छानबीन कर रही है. परिजनों की मानें तो किसी ने बच्चियों का अपहरण कर लिया है.


WATCH LIVE TV



वहीं मौके पर पहुंची थाना सेक्टर 58 एसएचओ भारतेंदु ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि दो नाबालिग बहनें गायब हैं. वह मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.