Bulldozer Action: फरीदाबाद में तोड़फोड़ का खतरा, बुलडोजर एक्शन से पहले 40 घरों को भेजे नोटिस
Faridabad News: फरीदाबाद के गांव सिही में फिरनी जमीन पर अवैध निर्माण को लेकर 40 लोगों को तोड़फोड़ का नोटिस दिए जाने के बाद वहां के स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया है. जिसके बाद लोगों ने नगर निगम के मुख्यालय में पहुंचकर निगमायुक्त को बताया कि उनकी जमीन पर कब्जा पिछले 70 साल से है.
Bulldozer action: दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में एक बार फिर से अवैध निर्माणों पर बुलडोजर एक्शन शुरू होने जा रहा है. फरीदाबाद के गांव सिही में फिरनी जमीन पर अवैध निर्माण को लेकर 40 लोगों को तोड़फोड़ का नोटिस दिए जाने के बाद वहां के स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया है. सोमवार को सिही गांव में फरीदाबाद नगर निगम की इस कार्रवाई पर रोक लगाने के लिए निगमायुक्त ए मोना श्रीनिवास से मिले थे. लोगों ने अपने निर्माण को सही बताकर निगमायुक्त से तोड़फोड़ की कार्रवाई को रोकने के लिए आग्रह किया है.
40 लोगों को मिला नोटिस
नगर निगम ने अवैध निर्माण को लेकर 2 अगस्त को फिरनी के आसपास रहने वाले तकरीबन 40 लोगों को अवैध निर्माण हटाने के लिए नोटिस दिया था. जिसे हटाने की समयसीमा सोमवार तक थी, जो कि अब समाप्त हो गई है. इस कार्रवाई को रुकवाने के लिए लोगों ने नगर निगम के मुख्यालय में पहुंचकर निगमायुक्त को बताया कि उनकी जमीन पर कब्जा पिछले 70 साल से है.
ये भी पढ़ें: नालों की सफाई को लेकर कथित 80 करोड़ के हेरफेर का दावा, LG ने ACB दिए जांच के आदेश
एक महीने के अंदर कब्जा हटाने को कहा गया
एचएसवीपी (हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण) द्वारा जमीन अधिग्रहित करने से पहले ही ये लोग घर बनाकर यहां पर रह रहे हैं. वहीं अब अचानक से उन्हें नोटिस भेज दिया गया है. इस पर निगमायुक्त लोगों को निगम के ओल्ड फरीदाबाद जोन के संयुक्त आयुक्त के पास भेज दिया. संयुक्त आयुक्त लोगों को एक महीने के अंदर कब्जे हटाने का समय दिया गया है.
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!