Faridabad News: हाल ही में हरियाणा के फरीदाबाद जिले के रहने वाले सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रजत दलाल का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दिल्ली-आगरा हाईवे पर रजत एक बाइक सवार को टक्कर मारते नजर आ रहे थे. यही नहीं बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद रजत ने ये भी कहा कि ये उनका रोज का काम है. वीडियो सामने आने के बाद जिला उपायुक्त फरीदाबाद ने इस पर संज्ञान लेते हुए सख्त कार्रवाई की बात कही. इस घटना के बाद रजत दलाल ने थाने में सरेंडर कर दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

30 अगस्त को सामने आया वीडियो
30 अगसत को रजत दलाल का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वो कार चला रहा है, कार में उसके साथ एक लड़की बैठी हुई है. तेज रफ्तर से गाड़ी चलाने पर लड़की रजत को स्पीड कम करने कहती है तो रजत दलाल कहता है कि 'आप बेफिक्र रहो.' इस दौरान बाइक सवार को टक्कर लग जाती है. इस पर लड़की कहती है कि 'सर,सर वह गिर गया, से मत करो' इस पर रजत कहता है कि 'गिर गया तो कोई बात नहीं यह मेरा रोज का काम है.'


ये भी पढ़ें- Delhi News: यमुना में फिर लगा गंदगी का अंबार, फैक्ट्रियों के स्क्रैप से किसान भी बेहाल


वीडियो सामने आने के बाद फरीदाबाद पुलिस ने गाड़ी चला रहे व्यक्ति की पहचान रजत दलाल के रूप में की, जोकि बल्लभगढ़ के चावला कॉलोनी का निवासी है. वहीं फरीदाबाद के थाना सराय ख्वाजा पुलिस ने लापरवाही से और खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने वाले सोशल मीडिया  इन्फ्लुएंसर रजत दलाल के खिलाफ मामला दर्ज किया, जिसके बाद इस मामले में रजत दलाल ने सोमवार को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.


वीडियो के आधार पर पुलिस ने रजत के खिलाफ लापरवाही और तेज गति से गाड़ी चलाने तथा आमजन के जीवन को संकट में डालने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था.जांच के दौरान, शो-रूम के तत्कालीन कर्मचारी, जो घटना के समय मौके पर थे उनके भी बयान दर्ज किए गए. 


पुलिस के दबाव के चलते थाने में आकर सरेंडर करने वाले रजत दलाल से पुलिस ने पूछताछ की है. पुलिस जल्द ही अदालत में चालान पेश करेगी. रजत दलाल के ड्राइविंग लाइसेंस को भी कैंसिल करने के लिए प्राधिकरण को पुलिस ने पत्र लिखा है. 


बता दें कि इससे पहले इसी साल जून महीने में भी रजत दलाल विवादों में रहा, जब उसे एक लड़के के साथ बदसलूकी मामले में गिरफ्तार किया गया था. गुजरात की अहमदाबाद पुलिस ने रजत को एक 18 साल के लड़के साथ मारपीट, बदसलूकी, उसे अगवा कर उसके मुंह पर गोबर पोतने और टॉयलेट करने के आरोप में गिरफ्तार किया था.


रजत दलाल ने जिस लड़के के साथ मारपीट की थी, उसने जिम में रजत के साथ एक सेल्फी ली थी. उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उसने कैप्शन में लिखा 'हर सुबह जिम में तुम्हारा चेहरा देखकर दिन खराब हो जाता है'. रजत दलाल उस पोस्ट से इतना नाराज हो गया कि उसने लड़के को पहले तो जिम में बुलाकर उसका पता पूछा. उसके बाद सोसाइटी में उससे मिलने पहुंचा और उसे दोस्तों संग मिलकर अगवा कर लिया. रजत ने लड़के से मारपीट करते हुए उसे जान से मारने की भी धमकी दी थी. 


Input- Amit Chaudhary


हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!