कुरुक्षेत्र में हुआ किसान मेले का आयोजन, मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2076571

कुरुक्षेत्र में हुआ किसान मेले का आयोजन, मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह

Kurukshetra: कुरुक्षेत्र के कस्बा पेहवा में जिला स्तरीय किसान मेले का आयोजन किया, जिसमें हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे. उन्होंने मेले में पहुंचकर किसानों के लिए सरकार द्वारा शुरू की योजनाओं के बारे में किसानों को जागरूक किया और उन्हें बताया कि किस प्रकार से किसान इन योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं.

 

 

कुरुक्षेत्र में हुआ किसान मेले का आयोजन, मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह

Kurukshetra: कुरुक्षेत्र के कस्बा पेहवा में जिला स्तरीय किसान मेले का आयोजन किया, जिसमें हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे. उन्होंने मेले में पहुंचकर किसानों के लिए सरकार द्वारा शुरू की योजनाओं के बारे में किसानों को जागरूक किया और उन्हें बताया कि किस प्रकार से किसान इन योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं.

मंत्री संदीप सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार द्वारा अनेक ऐसी योजनाएं है जो कि सिर्फ और सिर्फ किसानों के लिए ही चलाई गई है,  जिनका लाभ किसान उठा सकते हैं. उन्होंने कहा कि पराली को जलने से बचाने के लिए सरकार किसानों को प्रति एकड़ के हिसाब से प्रोत्साहन राशि प्रदान कर रही है. इस बार कुरुक्षेत्र में करीब 19 करोड रुपए मुख्यमंत्री ने पराली न जलाने वाले किसानों को दिए हैं. उन्होंने कहा कि इनमें से पेहवा हल्के में 9 करोड रुपए की राशि मुख्यमंत्री द्वारा किसानों के खाते में डाली गई है.

ये भी पढ़ें: ICC ODI Team of the Year 2023: आईसीसी ने रोहित शर्मा को दी वनडे टीम ऑफ द ईयर की कप्तानी, विराट का नाम भी लिस्ट में शामिल

इसी के साथ उन्होंने मेरा पानी मेरी विरासत योजना द्वारा किसानों को मिलने वाले लाभ के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि किसानों के खाते में फसल की पेमेंट सीधे की जा रही है. इससे किसानों को काफी लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा कि किसानों की जो भी राशि बकाया है. उसे 31 मार्च से पहले किसानों के खाते में डालने का काम किया जाएगा. वहीं इस मेले में पहुंचे कृषि अधिकारी ने कहा कि मेले में करीब 1000 किसानों ने भाग लिया और जो कृषि वैज्ञानिक यहां पर आए हुए थे. उन्होंने किसानों को खेती में इस्तेमाल होने वाली नई-नई तकनीक के बारे में जानकारी दी, जिसका लाभ किसानों को पहुचेगा. वहीं किसान भी इस मेले में पहुँच कर खुश नजर आ रहे है. उनका कहना है कि, यह पहुच कर कृषि में इस्तेमाल की जाने वाली नई तकनीक को समझ रहे है और उसका लाभ उठा रहे है.
Input: Darshan Kait: