Sanyukt Kisan Morcha Appeal: विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली जाने की तैयारी कर रहे किसानों को नोएडा पुलिस ने मंगलवार को दलित प्रेरणा स्थल के पास गिरफ्तार कर लिया. संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के आह्वान पर किसान वहां धरने पर बैठ गए थे. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) शिव हरि मीणा के मुताबिक पुलिस ने दोपहर करीब डेढ़ बजे 160 से ज्यादा किसानों को गिरफ्तार कर लिया. जिन किसान नेताओं को गिरफ्तार किया गया, उनमें भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा के अलावा रूपेश वर्मा, सुनील फौजी, सुनील प्रधान और भारतीय किसान यूनियन (पश्चिमी यूपी) के प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना भी शामिल हैं. गिरफ्तारी के विरोध में SKM ने किसानों को महामाया फ्लाईओवर आने को कहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जायज मांगों के लिए करते रहेंगे संघर्ष 
मंगलवार को गिरफ्तारी के दौरान सुखबीर खलीफा ने कहा कि किसान गिरफ्तारी से डरने वाले नहीं हैं. वे अपनी जायज मांगों के लिए संघर्ष करते रहेंगे. उन्होंने आवाह्न किया कि किसान बुधवार को 12 बजे महामाया फ्लाईओवर पर आ जाएं. गिरफ्तारी के विरोध में मंगलवार को SKM ने सेक्टर 70 में बैठक की. किसान नेता अतुल यादव ने बताया कि सुखबीर खलीफा की गिरफ्तारी से किसान नाराज हैं. कल (बुधवार को) 12 बजे हजारों किसान महामाया फ्लाईओवर पर पहुंचेंगे. 


ये भी पढ़ें: SKM मीटिंग के दौरान किसानों पर कसा पुलिस का शिकंजा, 'अम्मा जी' को भी हिरासत में लिया


दरअसल किसानों ने सरकार से सर्किल रेट बढ़ाने, भूमिहीन किसानों के बच्चों को रोजगार देने, हाईपावर कमेटी की सिफारिशें लागू कराने,  64% बढ़ा हुआ मुआवजा देने, आबादी क्षेत्र के उचित निस्तारण और अधिग्रहीत जमीन का चार गुना मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. सोमवार को दिल्ली जाने के लिए निकले किसानों ने अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद एक सप्ताह के लिए दिल्ली कूच टाल दिया था. पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल पर किसान धरने पर बैठ गए थे. किसान अपनी मांगों को मनवाने के लिए आंदोलन को लंबा खींचने के मूड में दिख रहे हैं, लेकिन पिछले आंदोलन से सबक सीख चुकी सरकार कोई गलती दोहराना नहीं चाहती. 


सुखवीर पर पहले भी दर्ज हो चुका है केस 
इससे पहले नोएडा प्राधिकरण के एक अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने फरवरी में सुखबीर खलीफा समेत 650 किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. उन पर प्राधिकरण कर्मचारियों को बंधक बनाने और तिरंगे का अपमान करने का आरोप लगाया गया था. 


ये भी पढ़ें: अब जेल से छोड़ दो मुझे, गुनाहों का बोझ लादे नेताजी ने दिल्ली हाईकोर्ट से लगाई गुहार