पंजाब समेत कई राज्यों के किसान पहुचेंगे हिसार, जानिए क्यों खास होने वाला है यहां का कृषि मेला?
Hisar Krishi Mela News: हिसार में 13 और 14 सितंबर तक किसान मेला शुरू हो चुका है. इस मेले का आयोजन हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में होगा. मेले में पंजाब समेत कई राज्यों के किसान पहुंचेंगे. इस मेले में गेहूं की बहुत-सी किस्में होंगी. इस मेले से किसान रबी सीजन की फसलें और पौधे भी खरीद सकेंगे.
हिसारः हिसार में आज से चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में कृषि मेला शुरू हो चुका है. यह कृषि मेला 13 से 14 सितंबर तक लगेगा. विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक किसानों को कृषि से संबंधित सारी जानकारियां देंगे. किसान इस मेले से रबी सीजन की फसलें बीज और पौधे भी खरीद सकेंगे. इस मेले में किसान गेहूं, चना, जौ और सरसों के बीज, सब्जियों के पौधे खरीद सकते हैं. इस मेले में हरियाणा, पजांब, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश से भारी संख्या में किसान पहुंचेंगे. इस मेले का आयोजन विश्वविद्यालय के गेट नंबर 3 के सामने बालसमंद रोड मेला ग्राउंड पर किया जाएगा. विश्वविद्यालय के कुलपति ने भी किसानों से आह्वान किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आएं और विश्वविद्यालय द्वारा विकसित विभिन्न फसलों की उन्नत किस्मों के बारे में जानकारी हासिल करें.
प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया जाएगा
इस मेले में प्रदेश के प्रगतिशील किसानों को सम्मानित भी किया जाएगा. सम्मानित किसानों में बावल के ढानी सुंदरोज से वेद प्रकाश, सोनीपत से सतेंद्र, भिवानी के लोहानी गांव से अशोक शर्मा, फरीदाबाद के गांव बहादरपुर से कुलदीप, झज्जर के गांव नांगली से जोगिन्द्र गुलिया, करनाल के गांव डबरी से गुरबाज सिंह, कैथल के गांव चीका से अमित गोयल, समेत और भी कई किसानों को सम्मानित किया जाएगा.
ये भी पढ़े-SYL: केजरीवाल पर भड़के दीपेंद्र हुड्डा, बोले- विधायक बिकाऊ हो सकते हैं पर जनता टिकाऊ है
जल संरक्षण होगी मेले की थीम
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति ने बताया कि कृषि मेले की थीम जल संरक्षण होगी. किसानों को जल संरक्षण के लिए नई-नई टेक्नोलॉजी के बारे में बताया जाएगा. मेले में किसानों को जौ और सरसों के सर्टिफाइ़ड बीज भी उपलब्ध कराए जाएंगे. बीज की खरीद के लिए किसानों को अपना आधार कार्ड साथ लाना होगा.
दिल बहलाने के लिए महिलाओं को करता था ब्लैकमेल, फंसा इंस्पेक्टर माया के 'मायाजाल' में
इस मेले में रबी सीजन के बीजों की होगी खरीदी
गेंहू की WH-1270, 1105, 711, 1124, 1142 व 1184 क़िस्में, गेहूं की एच.डी.-2967, 3086 व 3226, गेहूं की DBW 222 व 303 किस्में ले सकते हैं.
सरसों: किसान इस मेले से सरसों RH – 725, 730 और 749 किस्म ले सकते हैं.
चना: किसान इस मेले से चने की HC– 1, 5, और 7 किस्म ले सकते हैं.
जौ: किसान जौ की BH-393 किस्म ले सकते हैं.