Fatehabad Crime News: फतेहाबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दुकानदार से 20 लाख की फिरौती मांगने वाले तीन बदमाश को काबू किया. तीनों आरोपी फतेहाबाद के ही रहने वाले हैं.  2 नवम्बर की शाम को बाइक पर सवार होकर आए 3 युवकों ने गांव माजरा में कपड़ा व्यापारी की दुकान पर गोली चलाई थी. चिट्ठी के माध्यम से 20 लाखरी रंगदारी मांगी थी. उन्होंने जेल में बंद एक बदमाश के साथ मिलकर प्लानिंग बनाई और फिर वारदात को अंजाम दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शॉर्टकट से पैसा और अपराध की दुनिया में नाम कमाने के लिए तीन युवकों ने पहले तो एक दुकान पर गोली चलाई और फिर दुकानदार से लाखों रुपए की रंगदारी मांगी, लेकिन उनकी योजना जब तक अंजाम तक पहुंचती, पुलिस के हाथ आरोपियों तक पहुंच गए. 


मामला फतेहाबाद के कपड़ा व्यापारी से 20 लाख रुपए की फिरौती मांगने का है, जिसमें फतेहाबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कपड़ा व्यापारी की दुकान पर गोली चलाने और 20 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाशों को काबू किया. तीनों आरोपी फतेहाबाद के रहने वाले बताए गए हैं. फिलहाल पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में कुछ और खुलासे भी हो सकते हैं. आरोपियों पर पहले भी मुकद्दमे दर्ज बताए गए हैं. 


ये भी पढ़ें: Ghaziabad Crime: मोमोज खाने घर से निकली थी नौकरानी, बदला मन फिर 9वीं मंजिल से कूदी


फतेहाबाद के डीएसपी जयपाल ने बताया कि वारदात के बाद पुलिस की टीमों आरोपियों को पकड़ने में लगी हुई थी. उन्होंने बताया कि बीती रात पुलिस की टीम को सफलता हाथ लगी. उन्होंने बताया कि पकड़े गए तीनों युवकों में एक फतेहाबाद, एक गांव भिरड़ाना और एक युवक गांव अयाल्की का रहने वाला है. तीनों आपस में दोस्त हैं. उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि इनमें से एक युवक जेल में बंद था, जहां उसकी एक मुलाकात वहां पहले से ही किसी मामले में बंद एक युवक से हुई, और उन्होंने इस घटना को अंजाम देने के लिए प्लानिंग तैयार की और घटना को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि आज आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी और पूछताछ करेगी, पूछताछ में और भी खुलासे होने की संभावना है.


Input: Ajay Mehta