Ghaziabad Crime: मोमोज खाने घर से निकली थी नौकरानी, बदला मन फिर 9वीं मंजिल से कूदी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2503368

Ghaziabad Crime: मोमोज खाने घर से निकली थी नौकरानी, बदला मन फिर 9वीं मंजिल से कूदी

Ghaziabad Suicide News: गाजियाबाद की एक हाईराइज सोसाइटी की नवीं मंजिल से संदिग्ध अवस्था में हाउसमेड कूदी और अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. 

Ghaziabad Crime: मोमोज खाने घर से निकली थी नौकरानी, बदला मन फिर 9वीं मंजिल से कूदी

Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद के थाना कौशांबी क्षेत्र से खुदकुशी का मामला सामने आया है. जिसमें एक युवती ने नौवीं मंजिल से कूद कर अपनी जान दे दी. युवती अपने घर में मोमोज खाने को कहकर निकली थी. सोसाइटी में दौड़ कर लिफ्ट में चढ़ी और उसके साछ डिलीवरी बॉय भी था. जिसके बाग नौवीं मंजिल से जाकर कूद गई. अभी आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है.

नौवीं मंजिल से कूद कर युवती ने दी जान
गाजियाबाद के थाना कौशांबी क्षेत्र के नील पदम कुंज सोसायटी में मंगलवार को नौवीं मंजिल से कूद कर 20 वर्षीय मोहिनी ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. सोसायटी के RWA अध्यक्ष अंशुल ने बताया कि मोहिनी सोसायटी के चार फ्लैट में मेड का काम करती थी और पास के बुद्ध विहार कॉलोनी में रहती थी.

ये भी पढ़ें: Dengue के नए 164 मामले आए सामने, स्वास्थ्य विभाग ने की ड्राई डे मनाने की अपील

लिफ्ट से नौवीं मंजिल पहुंची, साथ में थे डिलीवरी बॉय 
अंशुल के मुताबिक मोहिनी रात कभी करीब 8:30 बजे दोबारा से सोसायटी के गेट में दाखिल हुई और दौड़कर लिफ्ट में चढ़ गई. उसके पिता उसके पीछे दिख रहे थे. लिफ्ट में उसके साथ दो डिलीवरी बॉय थे. अंशुल के मुताबिक डिलीवरी बॉय ने बताया कि मोहिनी बेहद तनाव में दिख रही थी. मोहिनी लिफ्ट से सीधे नौवीं मंजिल पर पहुंची और वहां से कूद गई. आनन-फानन में एंबुलेंस से उसे अस्पताल भिजवाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

वारदात की जांच में जुटी पुलिस 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक युवती की आत्महत्या की सूचना प्राप्त हुई थी. पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है, साथ ही परिवार से बात कर रही है. अभी तक आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है.

Input: Piyush Gaur