Fatehabad Crime: युवक को बंधक बनाकर महिलाओं ने बनाई अश्लील वीडियो, फिर ब्लैकमेल कर मांगे 5 लाख रुपये
Fatehabad Crime News: पीड़ित गणेश कॉलोनी में रहने वाली आरोपी महिला के साथ जानपहचान थी. आरोप है कि महिला के कहने पर वह बीयर लेकर उसके घर चला गया. वहां उस महिला के साथ एक अन्य महिला भी थी, जो हिसार की रहने वाली थी. तीनों ने वहां बैठकर बीयर पी. फिर उन्होंने वारदात को अंजाम दिया.
Fatehabad Crime News: फतेहाबाद में महिलाओं ने युवक को बंधक बनाकर आपत्तिजनक वीडियो बनाई. उसके बाद उसे ब्लैरमेल कर लाखों रुपये की मांग की. इस मामले में फतेहाबाद की भुना पुलिस ने 2 महिलाओं को काबू किया. भूना के एक युवक ने पुलिस में शिकायत देकर आरोप लगाए. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में पुलिस खुलासे कर सकती है. साथ ही आरोपी महिलाओ को आज कोर्ट में रिमांड पेशकर लिया जाएगा.
फतेहाबाद के भूना में एक युवक को बंधक बनाकर उसकी आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के मामले में पुलिस ने 2 महिलाओं को काबू किया है. भूना थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि इस बारे पुलिस ने 15 नवंबर को भूना के संजय कुमार की शिकायत पर केस दर्ज किया था. शिकायतकर्ता के अनुसार 14 नवंबर को वह किसी काम से बाजार गया था. उसकी गणेश कॉलोनी में रहने वाली आरोपी महिला के साथ जानपहचान थी. आरोप है कि महिला के कहने पर वह बीयर लेकर उसके घर चला गया. वहां उस महिला के साथ एक अन्य महिला भी थी, जो हिसार की रहने वाली थी. तीनों ने वहां बैठकर बीयर पी.
ये भी पढ़ें: Haryana Schools Closed: हरियाणा में बढ़ते प्रदूषण से इन बच्चों के स्कूल हुए बंद
पीड़ित संजय ने आरोप लगाया कि इन महिलाओं ने षडयंत्र के तहत उसे फंसाया और उसके कपड़े उतरवा लिए. इसके बाद वहां आए एक युवक ने उसकी महिला के साथ वीडियो बना ली. इसके बाद इन लोगों ने उसके साथ मारपीट की और उसे कमरे में बंधक बनाकर बैठा लिया. इन लोगों ने उसे रेप के झूठे केस में फंसाने का डर दिखाकर मारपीट की. सुबह इन लोगों ने उसका मोबाइल छीन लिया. इसके बाद वह आरोपी महिला को पैसे का प्रबंध करने का बहाना बनाकर बड़ी मुश्किल से वहां से बचकर निकला और इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई.
सूचना मिले ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और सीन ऑफ क्राइम टीम से इंचार्ज डॉ. जोगेन्द्र सिंह को मौके पर बुलाया गया. इस मामले में पुलिस ने तीन महिलाओं समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने एक महिला के कब्जे से शिकायतकर्ता से छीना गया मोबाइल और मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जबकि दो अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
Input: Ajay Mehta