Bank Holidays in Feb 2023: साल 2023 का पहला जल्द ही खत्म होने वाला है. ऐसे में फरवरी की शुरुआत होने से पहले यह जानना बहुत जरूरी है कि बैंक कुल कितने दिन बंद रहने वाला है. बैंक आम लोगों के जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) की वेबसाइट के मुताबिक फरवरी के महीने में बैंक की छुट्टियों की भरमार है. इस पूरे महीने में अलग-अलग राज्यों में बैंक 10 दिन बंद रहने वाले हैं. अगर आपको फरवरी के महीने में कोई जरूरी काम निपटाना है तो इस बैंक हॉलिडे की लिस्ट (Babk Holidays List) पर नजर जरूर मार लें, तभी बैंक जाने का फैसला करें. फरवरी के महीने में शनिवार, रविवार के अलावा महाशिवरात्रि जैसे पर्व पर बैंक बंद रहने वाले हैं. आइए देखते हैं फरवरी के महीने में बैंक हॉलिडे लिस्ट-


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फरवरी 2023 में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holiday Full List on Feb 2023)
5 फरवरी 2023- रविवार (साप्ताहिक छुट्टी)
11 फरवरी 2023- दूसरा शनिवार (बैंक रहेंगे बंद)
12 फरवरी 2023- रविवार (साप्ताहिक छुट्टी)
15 फरवरी 2023- Lui-Ngai-Ni (हैदराबाद में बैंक बंद)


ये भी पढ़ें: Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि मिस्र के राष्ट्रपति पहुंचे Delhi


18 फरवरी 2023- महाशिवरात्रि (अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, हैदराबाद, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, रायपुर, रांची, शिमला, तिरुवनंतपुरम में बैंक रहेंगे बंद)
19 फरवरी 2023 - रविवार (साप्ताहिक छुट्टी)
20 फरवरी, 2023- स्टेट डे (आइजॉल में बैंक बंद)
21 फरवरी 2023- लोसार (गंगटोक में बैंक बंद)
25 फरवरी 2023- तीसरा शनिवार (पूरे देश में बैंक रहेंगे बंद)
26 फरवरी 2023- रविवार (साप्ताहिक छुट्टी)


बैंक बंद होने पर इस तरह निपटाएं काम
फरवरी में कुल 28 दिनों में से बैंक 10 दिन अलग-अलग राज्यों में बंद रहने वाले हैं. ऐसे में अगर बैंक हॉलिडे के दिन कोई जरूरी काम निपटाना हो तो नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिये आप अपना काम निपटा सकते हैं. इसके अलावा आप यूपीआई (UPI) का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही क्रेडिट, डेबिट कार्ड का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.