नोएडा: नोएडा के सेक्टर-67 में एक निजी कंपनी में आग लगने की खबर सामने आई है, फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद हैं और आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी में आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है, सुरक्षा को देखते हुए आस-पास की जगह को खाली करा लिया गया है. दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आग पर काबू पाने के बाद सभी पहलुओं पर जांच की जाएगी, इसके साथ ही देखा जाएगा कि कंपनी में सभी मानकों का पालन किया था या नहीं.


किसी के हताहत होने की खबर नहीं 
दमकल विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक इस हादसे में किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. फिलहाल दमकलकर्मियों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है.