सिरसा के किसानों को कृषि मंत्री ने दी सौगात, मछली पालन के लिए पानी टेस्टिंग लैब व प्रोसेसिंग प्लांट लगाया जाएंगे
आज यानी की सोमवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और कृषि मंत्री जेपी दलाल झींगा मछली, झींगा किसानों को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने सिरसा के किसानों को कई बड़ी सौगात भी दी.
विजय कुमार/सिरसा: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज गांव चोरमार और मिठरी में किसानों से सीधा संवाद किया. झींगा मछली, झींगा किसानों के कार्यशाला में सीएम मनोहर लाल ने किसानों को संबोधित करते हुए दूसरे किसानों को भी झींगा मछली पालन करने के लिए प्रेरित किया. सिरसा और भिवानी में किसान झींगा मछली पालन के प्रति जागरूक होकर लगातार इसकी खेती कर रहे हैं.
इस के अलावा प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने भी मंच के जरिए किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा में 10 लाख एकड़ जमीन खारे पानी की है. अगले 2-3 सालों में और किसान इस व्यवसाय से जुड़ेंगे उन्होंने मछली पालन से काफी मुनाफा कमाया है. मछली पालन से बेहतर देश में कोई व्यापार नहीं है. बिना पूंजी लगाए किसानों को लाखों रुपए का मुनाफा हो रहा है.
ये भी पढ़ेंः सिरसा के किसान का मछली पालन देख खुश हुए CM मनोहर लाल, बोले-दोगुनी करेंगे किसानों की आय
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से किसानों के लिए कुछ मांगे रखी है. मछली पालन का हैदराबाद से किसानों को सही और अच्छी क्वालिटी का मिलना चाहिए. इस बात का सुनिश्चित करें कि किसानों को सही और असली बीज मिल सके. उन्होंने कहा कि मछली फार्म पर समय-समय पर मछली पालन खेती के एक्सपर्ट देखरेख करते रहे और निगरानी भी करते रहें.
उन्होंने आगे कहा कि सिरसा में मछली पालन के लिए पानी टेस्टिंग के लिए लैब स्थापित की जाए. मछली पालन के लिए प्रोसेसिंग प्लांट लगाया जाए. उन्होंने कहा कि जिन किसानों के पास की खेती के लिए पैसा नहीं है. उनके लिए कॉपरेटिव बैंक 6 महीने का लोन दे. लोन लेने के बाद किसान जमीन लेकर अपनी खेती शुरू कर सके.