Bishan Singh Bedi Death: पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी पंचतत्व में हुए विलीन, क्रिकेट, फिल्म और राजनेता जगत की हस्तियां हुई शामिल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1929477

Bishan Singh Bedi Death: पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी पंचतत्व में हुए विलीन, क्रिकेट, फिल्म और राजनेता जगत की हस्तियां हुई शामिल

Bishan Singh Bedi Death: खुद अपने दम पर देश को कई मैच, जिताने वाले बिशन सिंह बेदी की गिनती उन महान स्पिन क्रिकेटरों में गिनी की जाती है, जिन्हें स्पिन का बादशाह कहा जाता था. साथ उन्हें भारतीय स्पिन गेंदबाजी में क्रांति लाने का श्रेय दिया जाता है.

Bishan Singh Bedi Death: पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी पंचतत्व में हुए विलीन, क्रिकेट, फिल्म और राजनेता जगत की हस्तियां हुई शामिल

Bishan Singh Bedi Death: पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान मशहूर स्पिनर बिशन सिंह बेदी का कल 23 अक्टूबर, 2023 को उनके दिल्ली स्थित जोनापुर फार्म हाउस में निधन हो गया. बिशन सिंह बेदी 77 वर्ष के थे. कल सोमवार को उन्होंने अपने आवास पर अंतिम सांस ली. पूर्व भारतीय क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी के निधन पर कई बड़े नेताओं और क्रिकेटरों ने दुख जताया. आपको बता दे कि शाहरुख खान, सलमान खान, करण जौहर, विकी कौशल और कई मशहूर हस्तियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया और सोशल मीडिया पर अपना दुख जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल से उनकी दुखद मृत्यु पर शौक जताया. वही आज भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मशहूर स्पिनर बिशन सिंह बेदी का अंतिम संस्कार दिल्ली के लोधी रोड शमशान घाट में अंतिम संस्कार हुआ. इस मौके पर बिशन सिंह बेदी का पूरा  परिवार मौजूद रहा. मशहूर स्पिनर बिशन सिंह बेदी के अंतिम संस्कार में क्रिकेटर्स कपिल देव, जहीर खान, सहवाग, अजहरुद्दीन और कई बड़े क्रिकेटर्स शामिल हुए.

इस मौके पर डीडीसीए के अध्यक्ष रोहण जेटली ने क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी कौ श्रद्धांजलि अर्पित की. बता दें की पूर्व मशहूर क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी के अंतिम संस्कार में कई राजनीतिक पार्टी के नेता क्रिकेटर्स और बॉलीवुड जगत के लोग शामिल हुए. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी ने भारत के लिए कुल 77 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे. इस दौरान उन्होंने 273 विकेट झटके थे. बेदी को भारतीय टेस्ट इतिहास के बेहतरीन स्पिनरों में माना जाता है.

बिशन सिंह बेदी ने खुद अपने दम पर देश को कई मैच, जिताए थे. बिशन सिंह बेदी की गिनती उन महान स्पिन क्रिकेटरों में गिनी जाती है, जिन्हें स्पिन का बादशाह कहा जाता था इरापल्ली प्रसन्ना, बीएस चंद्रशेखर और एस. वेंकटराघवन की चौकड़ी के साथ उन्हें भारतीय स्पिन गेंदबाजी में क्रांति लाने का श्रेय दिया जाता है.

(इनपुटः मुकेश सिंह)