Om Prakash Chautala: हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला का निधन, मेदांता में थे भर्ती
Om Prakash Chautala Death: दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री निधन पर एक्स पर पोस्ट कर श्रद्धांजलि दी. केजरीवाल ने कहा श्री ओम प्रकाश चौटाला जी के निधन पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि. भगवान दिवंगत आत्मा को शांति दें, मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.
Om Prakash Chautala Passes Away: हरियाणा के पूर्व सीएम और इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला ने शुक्रवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली. वह काफी समय से बीमार चल रहे थे. वह 89 साल के थे. ओमप्रकाश चौटाला को वो पहले नेता थे, जो सबसे कम दिनों के लिए हरियाणा के सीएम रहे थे. वह हरियाणा के पांच बार मुख्यमंत्री बने, जिसमें से उनका सबसे छोटा कार्यकाल 5 दिन का, जबाकि सबसे बड़ा कार्यक्राल 5 साल 224 दिन का रहा.
ओमप्रकाश चौटाला का राजनीतिक सफर
ओमप्रकाश चौटाला का जन्म 1 जनवरी 1935 को हुआ था. वह भारत के पूर्व उपप्रधानमंत्री देवी लाल के बेटे थे. ओम प्रकाश चौटाला के दो बेटे अजय और अभय चौटाला है, जो कि राजनीति में सक्रिय हैं. ओपी चौटाला हरियाणा की राजनीति में एक प्रमुख चेहरा रहे. वह हरियाणा में सबसे ज्यादा 5 बार सीएम बनने वाले नेता रहे. उन्होंने तीन बार उचाना कलां से विधानसभा चुनाव जीता. जबकि दो बार नरवाना सीट से चुनाव जीतकर दो बार विधानसभा पहुंचे. उनका सबसे कम कार्यकाल 5 दिन का रहा. जो कि 12 जुलाई से 17 जुलाई 1990 तक का था. इसके बाद 22 मार्च से लेकर 5 अप्रैल 1991 तक वह 14 दिन के लिए सीएम रहे.
ये भी पढ़ें: लेफ्ट ने इन सीटों पर उतारे उम्मीदवार, इस दिन BJP जारी कर सकती है पहली लिस्ट
कानूनी विवाद और सजा
ओम प्रकाश चौटाला के राजनीतिक सफर में उस समय ग्रहण लग गया जब उन्हें 2008 में हुए शिक्षक भर्ती घोटाले में आरोपी बनाया गया. इस मामले में कोर्ट ने 2013 उन्हें और उनके बेटे अजय चौटाला को 10 साल की सजा सुनाई. फैसले के बाद ओपी चौटाला को तिहाड़ भेज दिया गया. हालांकि स्वास्थ्य और उम्र को देखते हुए उन्हें कुछ समय बाद जमानत मिल गई. इस केस में वह 2 जुलाई 2021 को जेल से रिहा हुए. इसके बाद उन्होंने एक बार फिर से राजनीतिक सफर को आगे बढ़ाने की जद्दोजहद शुरू की, लेकिन 2024 के चुनाव में इनेलो को 2 सीटें ( रानियां और डबवाली) ही हाथ लगीं. रानियां से अभय चौटाला के बेटे अर्जुन चौटाला और उनके चचेरे भाई आदित्य चौटाला ने डबवाली से चुनाव जीता.