Trending Photos
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियां तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. वहीं बीजेपी और कांग्रेस बाकी की बची सीटों पर अपने-अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करने में जुटी हैं. कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट प्रस्तुत की है. बीजेपी की पहली लिस्ट 25 दिसंबर को आने की संभावना है.
वाम दलों का चुनावी ऐलान
वाम दलों ने भी चुनावी दंगल में उतरने का ऐलान किया है. इन पार्टियों ने अपने संयुक्त घोषणापत्र में 'दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने' का वादा किया है. सीपीआई (एम), सीपीआई और सीपीआई (एमएल) ने ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. सीपीआई (एम) ने करावल नगर और बदरपुर से अशोक अग्रवाल और जगदीश चंद को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, सीपीआई (एमएल) ने नरेला से अनिल कुमार को मैदान में उतारा है, जबकि कोंडली सीट के लिए अभी प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं किया गया है. सीपीआई ने विकास पुरी से शेजो वर्गीस और पालम से दलीप कुमार को उम्मीदवार बनाया है.
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी FIR दर्ज होने पर बढ़ा सियासी पारा, आमने-सामने कांग्रेस-बीजेपी
पिछला चुनाव और अनुभव
पिछले पांच विधानसभा चुनावों में करावल नगर से चुनाव लड़ने के बाद, यह छठी बार है जब सीपीआई (एम) इस निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार उतारेगी. 2020 में, सीपीआई (एम) ने करावल नगर, बदरपुर और वजीरपुर सहित तीन सीटों पर चुनाव लड़ा था. 2020 के चुनाव में जगदीश चंदने सीपीआई(एम) की टिकट पर चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें निर्वाचन क्षेत्र में 683 वोट मिले थे, जबकि नोटा को 750 वोट मिले थे. वहीं सीपीआई के टिकट पर पालम से दलीप ने भी 2020 का चुनाव लड़ा था. इस दौरान उन्हें 484 वोट मिले थे, वहीं 848 लोगों ने नोटा का बटन दवाया था. आपको बता दे कि साल 2020 में सीपीआई ने तीन सीटों बवाना, तिमारपुर और पालम से चुनाव लड़ा था. आने वाले दिनों में फॉरवर्ड ब्लॉक और सीपीआई द्वारा और भी उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जा सकते हैं.