Haryana politics: हरियाणा के सोनीपत में भाजपा की टिकट कटने के बाद पूर्व मंत्री कविता जैन और उनके पति राजीव जैन के समर्थक भाजपा के खिलाफ बगावत पर उतर आए हैं. जहां दर्जन भर पदाधिकारियों ने लिस्ट जारी होने के बाद ही भाजपा छोड़ दी. वहीं सुबह के समय टिकट कटने से उदास कविता जैन की आंखों से आंसू निकल आए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निखिल मदान का पार्टी में कोई रोल नहीं
पूर्व मंत्री कविता जैन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हिए कहा कि 50 साल से पार्टी के कार्य किया. वहीं निखिल मदान को टिकट मिलने को लेकर उन्होंने कहा है कि उनका पार्टी में कोई रोल नहीं रहा है. वह भाजपा को जीतता हुआ देखकर पार्टी में शामिल हुए है. समझ नहीं आता कि पार्टी को इसकी क्या जरूरत थी. सोनीपत की जनता हिसाब मांग रही है और इसका जवाब पार्टी से लेकर ही रहेगी.


ये भी पढ़ें: बीजेपी में मची भगदड़, नवीन गोयल के साथ 50 से ज्यादा पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा


समर्थकों की मीटिंग में भावुक हुई कविता जैन
इस दौरान कविता जैन समर्थकों की मीटिंग में कई बार भावुक हुई. समर्थकों ने उनका हौसला भी बढ़ाया और कहा कि वह उनके साथ है. उन्होंने बड़े ही तीखे अंदाज में वर्करों को संबोधित किया और कहा कि आलाकमान ने बातचीत के लिए बुलाया है और सिर्फ दो दिन ही वेट करेंगे.  इसके साथ ही उन्होंने यह चुनौती दी कि सोनीपत की जनता निखिल मदान और भाजपा से हिसाब लेकर रहेगी. वहीं 15 मिनट उन्होंने पार्टी के लिए किए गए कामों की याद दिलाई. इस दौरान राजीव-कविता का कार्यालय भी वर्करों से भरा रहा.


बीजेपी को दी टिकट बदलने की चेतावनी 
कविता जैन और राजीव जैन ने बुलाई कार्यकर्ताओं की बैठक पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर और उम्मीदवार निखिल मदान के खिलाफ की नारेबाजी की. वहीं उन्होंने 8 सितंबर को एक बार फिर कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई है.  इसके साथ ही उन्होंने टिकट बदलने को लेकर बीजेपी को चेतावनी दें दी है.


हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!


यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!