G20 Summit Schedule: जी-20 शिखर सम्मेलन का इंतजार अब से कुछ ही मिनटों में खत्म हो जाएगा. आज सुबह 09 बजे से दो दिवसीय शिखर सम्मेलन का आगाज भारत मंडपम में होगा. इसके लिए G20 देशों के राष्ट्राध्यक्ष दिल्ली पहुंच चुके हैं. पहले दिन जी-20 शिखर सम्मेलन तीन सत्रों में आयोजित होगा, यहां देखिए आज का पूरा शेड्यूल. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

G20 Summit 2023 की थीम
जी-20 शिखर सम्मेलन की थीम 'वसुधैव कुंटुंबकम' रखी गई है, जिसका मतलब है- एक धरती, एक परिवार, एक भविष्य. 


20 देश ले रहें हिस्सा
G20 Summit में कुल 20 देश हिस्सा ले रहे हैं. G20 में भारत, फ्रांस, चीन, कनाडा, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, अमेरिका, यूके, तुर्की, दक्षिण कोरिया, दक्षिण अफ्रीका, सऊदी अरब, रूस, मैक्सिको, जापान, इटली, इंडोनेशिया और 20वें सदस्य के रूप में यूरोपीय संघ शामिल है.


ये भी पढ़ें- G20 Summit 2023 Delhi LIVE: जी20 समिट से पहले प्रगति मैदान में विस्फोटक ले जानें के ट्वीट से मचा हड़कंप, जानें क्या है पूरा मामला 


G20 शिखर सम्मेलन के पहले दिन का शेड्यूल


सुबह 09:30-10:30 बजे- शिखर सम्मेलन के स्थल भारत मंडपम में नेताओं और प्रतिनिधिमंडलों के प्रमुखों का आगमन होगा. 
सुबह 10:30-01:30 बजे- भारत मंडपम में पहला सेशन 'वन अर्थ' होगा. 
दोपहर 01:30-03 बजे- भारत मंडपम में द्विपक्षीय बैठकें होंगी. 
दोपहर 03-4:45 बजे- भारत मंडपम में दूसरा सत्र 'वन फैमिली' (एक परिवार) होगा.
इसके बाद सभी देशों के प्रमुख अपने होटल वापस लौटेंगे. 
रात 07-08 बजे- सभी प्रमुख राष्ट्रपति द्वारा आयोजित डिनर में शामिल होंगे.
रात 08-9:15 बजे- डिनर के दौरान सभी नेताओं की बातचीत होगी. 
इसके बाद सभी नेता और प्रतिनिधिमंडल अपने होटल के लिए प्रस्थान करेंगे.


G20 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन का शेड्यूल


सुबह 08:15-09 बजे-  राजघाट पर नेताओं और प्रतिनिधिमंडलों के प्रमुखों का आगमन होगा, जहां लीडर्स लाउंज के अंदर शांति दीवार पर हस्ताक्षर होंगे.
सुबह 09-09:20 बजे- महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी और गांधी के पसंदीदा गीतों का प्रसारण भी होगा. 
सुबह 09:20 बजे- प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख लीडर्स लाउंज के लिए प्रस्थान करेंगे.
सुबह 09:40-10:15 बजे- भारत मंडपम में नेताओं और प्रतिनिधिमंडल के प्रमुखों का आगमन.
सुबह 10:15-10:28 बजे- भारत मंडपम के साउथ प्लाजा में वृक्षारोपण होगा.
सुबह 10:30-12:30 बजे- भारत मंडपम के समिट हॉल में तीसरा सत्र 'वन फ्यूचर' (एक भविष्य) होगा.