G20 Summit: जो बाइडेन, ऋषि सुनक सहित इन 5 देशों के दिग्गज आज पहुंचेंगे दिल्ली, जी-20 के दौरान PM मोदी करेंगे द्विपक्षीय बैठकें
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1861298

G20 Summit: जो बाइडेन, ऋषि सुनक सहित इन 5 देशों के दिग्गज आज पहुंचेंगे दिल्ली, जी-20 के दौरान PM मोदी करेंगे द्विपक्षीय बैठकें

G20 Summit India: 08 से 10 सितंबर के बीच PM मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान 15 देशों से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे, आज PM मॉरीशस, बांग्लादेश और अमेरिका के नेताओं के साथ बैठक करेंगे. 

G20 Summit: जो बाइडेन, ऋषि सुनक सहित इन 5 देशों के दिग्गज आज पहुंचेंगे दिल्ली, जी-20 के दौरान PM मोदी करेंगे द्विपक्षीय बैठकें

G20 Summit India: राजधानी दिल्ली में कल यानी 09 सितंबर से आयोजित दो दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. साथ ही G20 मेंबर्स के दिल्ली पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज दिल्ली पहुंच चुके हैं. वहीं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक दोपहर तक दिल्ली पहुंचेगे. अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन भी आज शाम तक दिल्ली पहुंच जाएंगे. अब खबर सामने आ रही हैं कि 08 से 10 सितंबर के बीच PM मोदी 15 देशों से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. 

08 सितंबर 2023- 08 सितंबर को PM मोदी मॉरीशस, बांग्लादेश और अमेरिका के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे.

09 सितंबर 2023- 09 सितंबर को PM मोदी ब्रिटेन, जापान, जर्मनी और इटली के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे.

10 सितंबर 2023- 10 सितंबर को PM मोदी  पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के साथ लंच मीटिंग करेंगे. कनाडा के साथ अलग बैठक और कोमोरोस, तुर्किये, संयुक्त अरब अमीरात, यूरोपियन यूनियन/यूरोपियन काउंसिल , दक्षिण कोरिया, ब्राजील और नाइजीरिया के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे.

आज दिल्ली पहुंचेंगे इन दिग्गज देशों के राष्ट्राध्यक्ष

ब्रिटिश PM ऋषि सुनक
ब्रिटिश PM ऋषि सुनक आज दोपहर 1.40 बजे दिल्ली पहुंच जाएंगे. 

जापान के PM फुमियो किशिदा 
जापान के PM फुमियो किशिदा दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर दिल्ली पहुंचेंगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन शाम 6 बजकर 55 मिनट पर दिल्ली पहुंचेंगे. 

चीन के प्रधानमंत्री ली कीयांग 
चीन के प्रधानमंत्री ली कीयांग शाम को 7 बजकर 45 मिनट पर दिल्ली पहुंचेंगे.

UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नहयान
UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नहयान रात 8 बजे दिल्ली पहुंचेंगे.

दिल्ली पहुंच चुके हैं ये मेहमान 

अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज 
अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज आज सुबह दिल्ली पहुंच गए. 

इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी 
इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी भी आज सुबह दिल्ली पहुंच गई हैं. 

मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनौथ 
मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनौथ पहले ही दिल्ली पहुंच चुके हैं.