G-20 Security Delhi Metro: राजधानी दिल्ली में आगामी 09 और 10 सितंबर को जी-20 समिट का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए दिल्ली को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए स्कूल, कॉलेज और ऑफिस की छुट्टी कर दी गई है. दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 39 मेट्रो स्टेशन के 69 गेट बंद रखने का फैसला किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डीसीपी मेट्रो ने दिल्ली मेट्रो के चीफ सिक्योरिटी कमिश्नर को चिट्ठी लिखी है, जिसमें नई दिल्ली, साउथ दिल्ली, साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट, साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट और नार्थ डिस्ट्रिक्ट में पड़ने वाले 39 मेट्रो स्टेशन के कुल 69 गेट रहेंगे बंद.


ये भी पढ़ें- G20 Summit: विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए सजा दिल्ली हाट, अलग-अलग राज्यों के स्टॉल करेंगे आकर्षित


ये मेट्रो स्टेशन रहेंगे बंद
मिली जानकारी के अनुसार, मोती बाग, भीकाजी गामा प्लेस, मुनिरका,आईआईटी आरके पुरम और सदर बाजार कैंटोनमेंट मेट्रो स्टेशन से आवाजाही बंद रहेगी.  प्रगति मैदान से बेहद पास होने के कारण सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन को पूरी तरह से बंद रखने का फैसला किया गया है.धौला कुआं, खान मार्केट, जनपथ, सुप्रीम कोर्ट और भीकाजी कामा प्लेस मेट्रो स्टेशन को सेंसिटिव जगहों की लिस्ट में शामिल किया गया है. 


इन 39 मेट्रो स्टेशन के 69 गेट रहेंगे बंद




ट्रैफिक पुलिस ने इन रास्तों पर जाने से दी बचने की सलाह
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 9 और 10 सितंबर के लिए ट्रैफिक एडवाजरी जारी की है, जिसमें 08-10 सितंबर के बीच किन रास्तों को बंद किया गया है, उसकी जानकारी दी गई है. इसके साथ ही वैकल्पिक मार्ग के बारे में भी जानकारी दी गई है, जिसका इस्तेमाल आप इन रास्तों के बंद होने के दौरान कर सकते हैं.