G20 Summit 2023 Delhi: राजधानी दिल्ली में आज से दो दिवसीय G20 समिट का आगाज हो गया है. लगभग सभी देशों के विदेशी मेहमान प्रगति मैदान स्थित मुख्य कार्यक्रम स्थल भारत मंडपम पहुंच चुके हैं. ये देश के लिए ये काफी गौरव का क्षण है, जहां भारत G20 की मेजबानी कर रहा है. इस सम्मेलन के लिए देश मे खासकर दिल्ली मे काफी पहले से तैयारियां चल रही थीं. शिखर सम्मेलन के लिए साज सजावट से लेकर सफाई एवं सबसे अहम सुरक्षा व्यवस्था बेहद पुख्ता की गयी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

G20 सम्मेलन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले दिनों जब विदेश से लौटकर भारत आये थे तो दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया था. वहीं पर अपने स्वागत भाषण मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियो खासकर दिल्ली वालों से निवेदन किया था. PM मोदी ने कहा था कि G20 सम्मेलन काफी बड़ा आयोजन है, इसमें सैकड़ो की संख्या मे हमारे विदेशी मेहमान आएंगे. वो हमारे देश, हमारे परिवार में आ रहे हैं, इसलिए हर भारतवासी खासकर दिल्लीवासी मेहमानों का दिल खोलकर स्वागत करें. इसके लिए थोड़ी तकलीफ भी हो सकती है, कई रास्ते बंद हो सकते हैं या कई रास्ते डायवर्ट भी हो सकते हैं. इसलिए उन्होंने दिल्लीवालों से पहले ही क्षमा मांग ली थी.


आज दिल्ली वाले भी अपना बड़ा दिल दिखाते हुए PM मोदी के आग्रह को स्वीकार करते हुए नजर आ रहे हैं. सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए लोग अपने घरों में ही हैं, कम से कम लोग सड़कों पर निकल रहे हैं. सड़कों पर गाड़ियां चल रही हैं, लेकिन आम दिनों के अपेक्षा इनकी संख्या बेहद कम है. पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे बस, ऑटो या फिर मेट्रो भी चल रही है, लेकिन सवारी बहुत हीं कम हैं.


ये भी पढ़ें- G20 Summit 2023 Delhi LIVE: 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास' के मंत्र के साथ PM मोदी ने किया G20 समिट का आगाज़


हम आपको साउथ दिल्ली की तस्वीर दिखा रहे हैं, जहां सड़कें खाली हैं, एक-दो गाड़ियां चल रही है. सड़कों पर पुलिस के जवान और सफाई कर्मचारी झाड़ू लगाते नजर आ रहे हैं. अरबिंदो मार्ग, महरौली से एम्स आने-जाने वाली सड़क भी खाली हैस केवल एक-दो गाड़ियां चल रही है. यहां फुट ओवर ब्रिज पर दिल्ली पुलिस के जवान दूरबीन से हर आने-जाने वाले पर नजर रखे हुए हैं. वहीं दिल्ली की लाइफ लाइन रिंग रोड इस पर भी बहुत कम गाड़ियां चल रही है. वहीं आउटर रिंग रोड, अरुणा आसफ अली रोड सहित दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में आज सड़कों पर सन्नाटा नजर आ रहा है. 


आसमान भी आज रिमझिम बूंदों के साथ विदेशी मेहमानों के स्वागत कर रहा है, शुक्रवार देर रात हुई बारिश के बाद शनिवार सुबह से मौसम सुहाना बना हुआ है. ठंडी हवाओं की वजह से अधिकतम तापमान में कमी आई है. 


इनपुट- मुकेश सिंह