Delhi Traffic Advisory Today: दिल्ली में होने वाली G20 बैठक से पहले लगातार ट्रैफिक पुलिस और तमाम सुरक्षा को लेकर रिहर्सल चल रहा है, जिन गाड़ियों में अलग-अलग देश के राष्ट्रपति होंगे और G20 में आने वाले देश के बड़े अधिकारी होंगे. उन्हें किस तरीके से सुरक्षा मुहैया करानी है, उन्हें एयरपोर्ट से होटल और होटल से भारत मंडपम, भारत मंडपम से होटल और होटल से एयरपोर्ट कैसी सुरक्षा में लेकर जाना है, गाड़ी की स्पीड क्या होगी, रूट क्या होगा, काफिले में कितनी गाड़ियां होगी. इन सबको लेकर लगातार रिहर्सल चल रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि फुल ड्रेस रिहर्सल 3 सितंबर को सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी. रिहर्सल के हिस्से के रूप में, कारकेड दिल्ली के विभिन्न हिस्सों से नई दिल्ली जिले की ओर बढ़ेंगे.


रिहर्सल का समय:
सुबह 8 बजे से 9 बजे तक
9:30 बजे से 10:30 बजे तक
दोपहर12:30 बजे से शाम 4 बजे तक


ये भी पढ़ें: Asia Cup India Vs Pakistan: बारिश बनी मैच की विलेन, बेकार गई हार्दिक और ईशान की शानदार पारी


कारकेड रिहर्सल को सुविधाजनक बनाने के लिए, निम्नलिखित बिंदुओं पर यातायात की आवाजाही बाधित रहेगी. महात्मा गांधी मार्ग, राजघाट चौक, आईपी फ्लाईओवर, शांति वन चौक, सलीम गढ़ बाईपास, भैरों रोड, रिंग रोड, मथुरा रोड, सी- षट्कोण, शेरशाह रोड आर/ए मानसिंह रोड, आर/ए एमएलएनपी, आर/ए जीकेपी आर/ए गोल मेथी, 11 मूर्ति, आर/ए तीन मूर्ति आर/ए कौटिल्य, सरदार पटेल मार्ग से कौटिल्य मार्ग, सरदार पटेल मार्ग से पंचशील मार्ग, जाकिर हुसैन मार्ग से सुब्रमण्यम भारती मार्ग, प्रेस एन्क्लेव रोड से लाल बहादुर शास्त्री मार्ग, जोसेफ टीटो मार्ग से सिरी फोर्ट रोड. इन मार्गों पर रिहर्सल जारी रहेगी.


इन रास्तों का करें इस्तेमाल 
- रिंग रोड आश्रम चौक से सराय काले खां - दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे - नोएडा लिंक रोड - पुस्ता रोड -युधिष्ठिर सेतु - आईएसबीटी कश्मीरी गेट - रिंग रोड - मजनू का टीला.
- एम्स चौक से - रिंग रोड - धौला कुआं - रिंग रोड - बरार स्क्वायर - नारायणा फ्लाईओवर - राजौरी गार्डन जंक्शन - रिंग रोड - पंजाबी बाग जंक्शन - रिंग रोड - आजाद पुर चौक.
- सन डायल/डीएनडी फ्लाईओवर से - रिंग रोड -आश्रम चौक - मूलचंद अंडरपास एम्स चौक - रिंग रोड धौला कुआं रिंग रोड - - फ्लाईओवर - बरार स्क्वायर - नारायणा
- युधिष्ठिर सेतु से - रिंग रोड - चंदगी राम अखाड़ा - माल रोड - आजाद पुर चौक रिंग रोड - लाला जगत नारायण मार्ग.