Sarojini Nagar मार्केट में 50% डिस्काउंट के साथ होगा विदेशी मेहमानों का स्वागत, इंतजार में दुकानदार
Sarojini Nagar Market: G20 में आए मेहमानों के स्वागत के इंतजार में सरोजिनी नगर मार्केट के दुकानदार है. जहां उनको 50%डिस्काउंट दिया जाएगा. इसकी को देखते हुए दुकानदार फूलमाला, चंदन टिका और मिठाई लेकर उनका इंतजार कर रहे हैं.
G20 Foreigner Guest Delegation: हमारे भारत की एक प्राचीन परंपरा रही है वसुदेव कुटुंबकम और अतिथि देवो भवः. यह भारत के संस्कृति का एक रूप है. मौजूदा समय में भारत G-20 का प्रतिनिधित्व कर रहा है और इसकी तैयारी में हर भारतीय लगा हुआ है. साथ ही इसकी तैयारी को लेकर सरोजिनी नगर मार्केट के दुकानदार भी लगें हैं. उनका कहना है कि जी-20 समिट में आए मेहमान अगर यहां शॉपिंग के लिए आते हैं तो उनको 50% डिस्काउंट दिया जाएगा. इसी को लेकर यहां लोग उनके इंतजार में फूल-माला लेकर बैठे हैं.
सरोजिनी नगर मार्केट में विदेश से आए मेहमानों के लिए 50% का बंपर डिस्काउंट
बता दें कि सरोजिनी नगर मार्केट के दुकानदारों ने जी-20 समिट में आए मेहमानों के लिए 50% का बंपर डिस्काउंट किया है. इसके साथ ही मेहमानों के स्वागत के लिए पारंपरिक तरीके से फूलों की माला, चंदन का टीका और मुंह मीठा करने के लिए काजू कतली मिठाई रखी हुई है.
विदेशी मेहमानों के इंतजार में सरोजिनी नगर मार्केट के दुकानदार
आपको बता दे कि अपनी तैयारियों को लेकर सरोजिनी नगर मार्केट के दुकानदार लग गए हैं बस इंतजार है तो मेहमानों का. जिस तरह से मार्केट के दुकानदारों ने पहले विदेश से मेहमानों के लिए जो बात कही थी उसके लिए वह पूरी तरह तैयार है, लेकिन क्योंकि समिट अभी मध्य क्रम में है ऐसे में अभी तक इस मार्केट में कोई विदेशी मेहमान नहीं आया है.
दुकानदारों की इस मेहमान-नवादी को अतिथि नहीं भूल पाएंगे
हालांकि दुकानदारों की इस तैयारी को देखकर इतना कहा जा सकता है कि अगर जो कोई विदेशी मेहमान इस मार्केट में आता है और दुकानदारों के डिस्काउंट के साथ उनके स्वागत के तरीकों को देखता है तो यहां से जाने के बाद वह न सिर्फ भारत की यादों को लेकर जाएगा बल्कि मार्केट के लोगों की मेहमान नवाजी को भी ताउम्र भूल नहीं पाएगा.
Input: Mukesh Singh