Gautam Gambhir: 6 साल बाद KKR टीम के साथ दिखाई देंगे गौतम गंभीर , लखनऊ की टीम को लगा बड़ा झटका
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1973148

Gautam Gambhir: 6 साल बाद KKR टीम के साथ दिखाई देंगे गौतम गंभीर , लखनऊ की टीम को लगा बड़ा झटका

ipl 2024 से पहले एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है. गौतम गंभीर की 6 साल बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम में वापसी हुई है. गौतम गंभीर इससे पहले लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) टीम के लिए मेंटॉर की भूमिका निभा रहे थे, लेकिन अब गौतम ने  LSG की टीम से अपना नाता तोड़ लिया है

 

Gautam Gambhir: 6 साल बाद KKR टीम के साथ दिखाई देंगे गौतम गंभीर , लखनऊ की टीम को लगा बड़ा झटका

ipl 2024 से पहले एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है. गौतम गंभीर की 6 साल बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम में वापसी हुई है. केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर आज (बुधवार, 22 नवंबर) घोषणा कर इसकी जानकारी दी. गौतम गंभीर इससे पहले लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) टीम के लिए मेंटॉर की भूमिका निभा रहे थे, लेकिन अब गौतम ने  LSG की टीम से अपना नाता तोड़ लिया है. वहीं गौतम गंभीर ने  कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम को अपनी कप्तानी में साल 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब जिताया था.

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने साल 2011 से लेकर 2017 आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की कप्तानी की थी. वहीं साल 2017 के बाद गौतम गंभीर कोलकाता की टीम से अलग हो गए थे, लेकिन अब एक बार फिर गौतम गंभीर अब आईपीएल में कोलकाता की टीम से जुड़े दिखाई देंगे.  गौतम गंभीर को आईपीएल 2024 के लिए टीम का मेंटॉर बनाया गया है.

ये भी पढ़ें: World Cup 2024: 7 महीने बाद फिर होगा वर्ल्ड कप, रोहित और विराट के खेलने पर अभी संदेह

आपको बता दें कि गौतम गंभीर के मेंटॉर बनने के बाद गौतम गंभीर कोच चंद्रकांत पंडित और कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ काम करते हुए नजर आएंगे. गंभीर से पहले लखनऊ टीम के हेड कोच एंडी फ्लावर ने भी टीम का साथ छोड़ दिया था. वहीं अब इसके बाद गौतम गंभीर ने भी मेंटॉर के पद से इस्तीफा दे दिया है. 

लखनऊ सुपर जायंट्स की मेंटरश‍िप छोड़ने के बाद गंभीर ने एक इंमोशन मैसेज भी शेयर किया. इस मैसेज में गंभीर पद छोड़ते हुए काफी भावुक नजर आए.