Ghaziabad News: गाजियाबाद की साहिबाबाद स्थित नवीन सब्जी मंडी में सोमवार को मंडी प्रशासन ने पुलिस के सहयोग से एक बड़े अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की. इस अभियान के तहत, मंडी में लाइसेंसधारी दुकानों के अलावा बाहरी हिस्सों में बनाए गए तीन अस्थायी शेड और स्थायी शेडों को हटाने की कार्रवाई की गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अतिक्रमण हटाओ चलाया गया अभियान 
इस दौरान, प्रशासन को व्यापारियों के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा. व्यापारियों का कहना है कि उन्हें यहां पिछले 35 वर्षों से लाइसेंस प्रदान किए गए हैं. वह उसी के तहत यहां अपना व्यवसाय संचालित कर रहे हैं. व्यापारियों के मुताबिक वे अपनी दुकानों के लिए अधिकृत थे और इस स्थान को पहले 7000 रुपये में आवंटित किया गया था, जिसकी वर्तमान में कीमत करोड़ों में है. हालांकि मंडी प्रशासन ने बताया कि कुछ लाइसेंसधारी व्यापारियों द्वारा अपनी दुकानों को फुटकर व्यापारियों को किराए पर देकर अवैध वसूली की जा रही थी, जिससे मंडी में अव्यवस्था फैल रही थी. इसके कारण किसानों और खरीदारों को जाम जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था.


ये भी पढ़ें- CM सैनी के चचेरे भाई ने मांगी टिकट, लेकिन खुद को ही बताया तीसरा हकदार, जानें क्यों


मंडी के सचिव ने कही ये बात 
व्यापारियों ने चिंता जताई कि इस कार्रवाई से किसानों को नुकसान हो सकता है, क्योंकि वे यहां अपनी ताजा सब्जियां बेचने आते हैं. मौसम के कारण सब्जियां जल्दी खराब हो सकती हैं, जिससे मंडी में सब्जियों की आवक कम हो सकती है और व्यापारियों के व्यवसाय पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. वहीं मंडी के सचिव ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए पहले भी निर्देश दिए गए थे, लेकिन उन्हें नजरअंदाज किया गया. अब पुलिस प्रशासन के सहयोग से यह कार्रवाई की जा रही है. ताकि मंडी की व्यवस्था को सुचारू बनाया जा सके.


Input- Piyush Gaur