Burqa Controversy: युवक संग पकड़ी गई बुर्के वाली महिला, वीडियो वायरल, जानें क्या है पूरा मामला
Burqa Controversy: गाजियाबाद में 47 सेकेंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवक और एक युवती है. युवती बुर्का पहने हुए हैं. इन दोनों को कुछ लोगों ने रोक लिया है. और कुछ लोग बार-बार जबरदस्ती इनका वीडियो बना रहे हैं.
Burqa Controversy: मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और मुरादाबाद के बाद अब गाजियाबाद में भी एक वीडियो वायरल हो रहा है. गाजियाबाद के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का और लड़की जा रहे हैं तो उनको रोक लिया गया है. यह आरोप लगाकर रोका गया है कि एक विशेष समुदाय की लड़की दूसरे समुदाय के लड़के के साथ जा रही है. इस मामले में अब पुलिस एक्शन में आ गई है.
जानें, क्या है पूरा मामला
गाजियाबाद के थाना घंटाघर कोतवाली कैला भट्टा का यह 47 सेकेंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवक और एक युवती है. युवती बुर्का पहने हुए हैं. इन दोनों को कुछ लोगों ने रोक लिया है. बुर्का पहने के बावजूद युवती अपना चेहरा छुपाने की कोशिश कर रही है. बदहवास स्थिति में युवती दिखाई दे रही है और युवक भी किसी को फोन मिला कर बात कराने की कोशिश करता दिखाई दे रहा है. कुछ लोग बार-बार जबरदस्ती इनका वीडियो बना रहे हैं.
यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो गाजियाबाद पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई. छानबीन करने पर पुलिस ने जो लड़का युवती के साथ था और जिस ने उनको रोका था उनको पकड़ लिया. पुलिस के मुताबिक, जो युवक-युवती के साथ था वह दूधेश्वर नाथ मंदिर और गौशाला में काम करता है और वही रहता है. उनसे फिलहाल थाने में पूछताछ चल रही है, लेकिन पुलिस के मुताबिक यह सभी युवक और युवती एक ही समुदाय के हैं.
मगर अब गाजियाबाद पुलिस दावा कर रही है कि जिन लोगों ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को वायरल किया है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. अब देखना ये होगा कि पुलिस क्या और कब तक कार्रवाई करती है. क्योंकि सोशल मीडिया पर कुछ हैंडल से इस तरीके से काम किया जा रहा है. जैसे वह दो समुदाय में भेद करना चाहते हैं.
(इनपुटः पीयूष गौड़)