Ghaziabad News: गाजियाबाद में 7 वर्षीय मासूम के अपहरण का पुलिस ने खुलासा किया है. बच्ची का अपहरण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने महज 5 हजार रूपए की रकम के लिए बच्ची का अपहरण किया था. पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तारकर बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, बीते 07 मार्च को गाजियाबाद के भोवापुर कौशांबी इलाके से संदिग्ध परिस्थितियों से एक 7 वर्षीय बच्ची अंजली अचानक लापता हुई थी. बच्ची के माता पिता और आस पड़ोस के लोगों द्वारा बच्ची को खोजने का प्रयास किया गया. थक हारकर रात्र में बच्ची के पिता कृष्णा गुप्ता ने कौशांबी थाना पुलिस को घटना की सूचना दी. वहीं, बच्ची का अपहरण करने वाला शख्स उसके परिवार को फोनकर 5 हजार रूपए की मांग कर रहा था, जिसपर कार्रवाई करते हुए 08 मार्च को गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से पुलिस ने अपहृत बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया है. इसके साथ ही बच्ची का अपरहण करने वाले अपहरणकर्ता मदन को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी उसी इलाके के पास का रहने वाला है, जहां मासूम बच्ची रहती है.


ये भी पढ़ें: 'BJP ने सबसे ज्यादा लिए किसान हितैषी फैसले, विपक्ष ने खबरों में आने का किया काम'


इस पूरे मामले में डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि बच्ची के अपरहण करने वाले 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. पकड़ा गया 45 वर्षीय अभियुक्त मदन निवासी सोनू भीवापुर कौशांबी में किराए पर रहता है और मूल रुप से महोबा का रहने वाला है. गिरफ्तार अपहरणकर्ता मदन और बच्ची के पिता दोनों ही पेशे से मजदूर हैं और आरोपी भी उसी भिवापुर इलाके में किराए पर रहता है, जिस इलाके में बच्ची और उसका परिवार रहता है.


महज 5 हजार रुपए की फिरौती के लिए बच्ची का अपरहण किया गया था. आरोपी बच्ची को बहला-फुसला कर उसका अपहरण कर पहले झांसी ले गया, लेकिन अपने खिलाफ पुलिस द्वारा मुकद्दमा दर्ज किए जाने की बात सुनकर गाजियाबाद लौट आया. हालांकि वो बिना फिरौती की रकम वसूले बच्ची को नहीं छोड़ना चाहता था. इसके लिए वो बच्ची को लेकर दुबारा गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से जाने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में बच्ची को लेकर बैठ गया, लेकिन सूचना के बाद आरोपी की लगातार लोकेशन ट्रेस कर इसे धर दबोचा. DCP निमिष पाटिल के अनुसार गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया है कि उसे ₹5000 की सख्त जरूरत थी, जिसके चलते उसने बच्ची का अपहरण किया. हालांकि, पुलिस द्वारा आरोपी अपहरणकर्ता मदन (45 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उसका आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है. मामले में वैधानिक कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार आरोपी को जेल भेजा जा रहा है.