Ghaziabad Crime: गाजियाबाद पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से कुछ पैसे और अवैध हथियार भी बरामद किए हैं. थाना साहिबाबाद क्षेत्र में हुई लूट बाद जो खुलासा हुआ वह बेहद हैरान और चौंकाने वाला था. मगर पुलिस गिरफ्त में आने के बाद इन बदमाशों ने जो खुलासा किया है वो जानकर पुलिस भी हैरान हो गई.
Trending Photos
Ghaziabad Crime: गाजियाबाद पुलिस ने बीती 26 जुलाई को घर में घुसकर हुई लूट के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से कुछ पैसे और अवैध हथियार भी बरामद किए हैं. थाना साहिबाबाद क्षेत्र में हुई लूट बाद जो खुलासा हुआ वह बेहद हैरान और चौंकाने वाला था. पुलिस गिरफ्त में खड़े इन बदमाशों को पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए पकड़ा है. मगर पुलिस गिरफ्त में आने के बाद इन बदमाशों ने जो खुलासा किया है वो जानकर पुलिस भी हैरान हो गई.
दरअसल, थाना साहिबाबाद के लाजपत नगर में रहने वाली मंजू गुप्ता कि घर बीते 26 तारीख को 6 बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था, जिसके बाद पुलिस उनकी सरगर्मी से तलाश भी कर रही थी. आज मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से लूटे गए कुछ पैसे अवैध हथियार एवं एक चोरी की बाइक भी बरामद की, लेकिन पुलिस पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने जो बताया उसे जानकर खुद पुलिस भी हैरान रह गई.
ये भी पढ़ेंः Delhi Crime: लव मैरिज ने दो जिगरी यारों को पहुंचा दिया जेल, जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल, मंजू के ही पड़ोस में रहने वाले रोशन ने अपने साथियों वरुण, शाहरुख, अंकुश, हर्ष और राजेश को यह सूचना दी थी कि मंजू गुप्ता के घर में कहीं से तीन करोड़ रुपये आए हैं. ऐसे में इन लोगों ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक गहरी साजिश रची, जिसके तहत मंजू के तीन साल के पोते का अपहरण कर उनसे 3 करोड़ की रंगदारी मांगी जाती. रेकी करने के बाद 26 जुलाई की रात इन लोगों ने मंजू के धावा बोला मगर घटना वाले दिन मंजू का पोता घर में मौजूद नहीं था.
घर में सिर्फ मंजू और उनकी पुत्रवधू मौजूद थी. ऐसे में इस दौरान जब यह बदमाश घटना को अंजाम दे रहे थे तभी अंजू का बेटा जो कि बाहर गया था वह भी वापस आ गया, जिसके चलते यह लोग भागदौड़ में ₹12000 एवं कुछ अन्य एटीएम आदि लेकर मौके से फरार हो गए थे. हालांकि, पुलिस ने रोशन एवं उसके पास अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. मगर बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि जब पड़ोस में ही रहने वाले लोग इस तरीके से आसपास की रैकी करेंगे तो आम जनता का रहना सुरक्षित दुश्वार हो जाएगा.
(इनपुटः पीयूष गौड़)