Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद में पुलिस और गोकश बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. यहां थाना निवाडी पुलिस की अपराधियों से मुठभेड़ हुई और इस गोकशी में वांछित 2 अभियुक्त गिरफ्तार और 1 मौके से फरार हो गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि कल देर रात थाना निवाड़ी पुलिस द्वारा अपराध रोकथाम के लिए टीवीएस शोरूम से 100 मीटर पहले निवाड़ी की तरफ जंगल में कांबिंग की जा रही थी. इस दौरान जंगल में गोकशी करने की फिराक में मौजूद 3 अपराधियों की घेराबंदी की गई. अपने आप को घिरता देखकर इन अपराधियों द्वारा पुलिस टीम पर टार्गेट कर जान से मारने की नीयत से फायर किया.


पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल व गिरफ्तार और एक अन्य बदमाश गिरफ्तार व एक अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने अपना नाम डासना थाना वेवसिटी गाजियाबाद निवासी विलाल पुत्र वरीश उम्र 20 वर्ष और मोनिस पुत्र कलवा उम्र 19 वर्ष और फरार बदमाश का नाम शानू पुत्र साबू है. 


बीती 26 को कान्हा एन्क्लेव के पास याकूतपुर मवी के जंगलो में घटित गोकशी की घटना जिसके संबंध में थाना निवाडी पर अभियोग पंजीकृत है. इन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ घटना को अंजाम देना स्वीकार किया. प्रकरण में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है. 


पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से 1 तमंचा, 1 कारतूस और गोकशी करने के औजार बरामद किए हैं.


Input: Piyush Gaur