Ghaziabad Kerala Story: गाजियाबाद के इस मामले ने फिर दिलाई केरला स्टोरी की याद, महिला के साथ यौन शोषण व धर्म परिवर्तन का प्रयास
Ghaziabad Kerala Story: गाजियाबाद के थाना अंकुर विहार में दर्ज हुए मामले ने एक बार फिर केरला स्टोरी की यादें ताजा कर दी. जहां तलाकशुदा महिला मजबूरी का फायदा उठाते हुए झूठ बोलकर उसका शोषण किया गया और जबरन धर्मांतरण कराने का प्रयास भी किया गया.
Ghaziabad Kerala Story: बहुचर्चित फिल्म 'केरला स्टोरी' की यादें अभी लोगों के दिमाग से गई भी नहीं थी कि गाजियाबाद के थाना अंकुर विहार में दर्ज हुए मामले ने एक बार फिर केरला स्टोरी की यादें ताजा कर दी. जहां तलाकशुदा महिला मजबूरी का फायदा उठाते हुए झूठ बोलकर उसका शोषण किया गया और जबरन धर्मांतरण कराने का प्रयास भी किया गया. गाजियाबाद के थाना अंकुर विहार में महिला के जबरन धर्मांतरण का मामला सामने आया है.
पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है. अंकुर विहार की रहने वाली अन्नू नागर के मुताबिक, 6 साल पहले उसके पति की मृत्यु हो गई थी उसके दो बच्चे हैं. 1 साल पहले वह दिल्ली भजनपुरा में जूतों की दुकान पर काम करने वाले सलमान के संपर्क में आई. सलमान ने उसे अपना नाम अंकित गुर्जर बताया और नाम बदलकर महिला को झांसे में ले सलमान उर्फ अंकित अन्नू के घर में उसके साथ ही रहने लगा.
ये भी पढ़ेंः Delhi Crime News: नुकीले हथियार से बुजुर्ग महिला की हत्या, पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश
सलमान ने शादी और बच्चों की देखरेख का झांसा ले उसका यौन शोषण भी किया. महिला की मानें तो अंकित उसके साथ अक्सर मारपीट भी करने लगा था. यहां तक की हालिया दिनों में महिला के पीठ पर चाकू मारकर भी घर से फरार हो गया था. सलमान अन्नू पर बुर्का पहनने और मुस्लिम धार्मिक रीति-रिवाजों को मानने का दबाव बनाने लगा, जिसके न मानने पर सलमान ने अन्नू के साथ रिश्ता रखने से इंकार कर दिया. अन्नू इस मामले में पुलिस से इंसाफ की गुहार लगा रही है.
तो वहीं, एसीपी अंकुर विहार विवेक सिंह के मुताबिक महिला के द्वारा धर्मांतरण और उत्पीड़न की शिकायत दी गई है. पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. महिला का मेडिकल कराकर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
(इनपुटः पीयूष गोड़)