Ghaziabad News: पढ़ाई न करने पर मां ने लगाई डांट, नाबालिग लड़की ने सातवें फ्लोर से कूदकर दी जान
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2337053

Ghaziabad News: पढ़ाई न करने पर मां ने लगाई डांट, नाबालिग लड़की ने सातवें फ्लोर से कूदकर दी जान

Ghaziabad News: गाजियाबाद में ये पूरा मामला कविनगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम स्थित गौर होम्स सोसाइटी का है. लड़की अपनी सहेली के घर गई हुई थी. इस दौरान उसकी मां ने उसे फोनकर डांट लगाई, जिसके बाद वो सातवीं फ्लोर से कूदकर जान दे दी.

Ghaziabad News: पढ़ाई न करने पर मां ने लगाई डांट, नाबालिग लड़की ने सातवें फ्लोर से कूदकर दी जान

Ghaziabad News: गाजियाबाद में रविवार रात दसवीं क्लास की एक छात्रा ने हाई राइज बिल्डिंग के सातवें फ्लोर से कूद कर जान दे दी. शुरुआती जांच में पता चला कि मां की डांट की वजह से उसने अपने पड़ोस वाले हाई राइज सोसाइटी की बिल्डिंग के सातवें फ्लोर से छलांग लगाई है.

मां की डांट से थी नाराज
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक, छात्रा रविवार को अपनी सहेली के घर गई थी, जहां से निकलने में उसे देर हो गई, जिसके बाद उसकी मां ने उसे डांटा. माना जा रहा है कि इसी वजह से छात्रा ने अपनी जान दे दी.

पूरा मामला कविनगर थाना क्षेत्र की है
ये पूरा मामला कविनगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम स्थित गौर होम्स सोसाइटी का है. स्वर्ण जयंती पुरम में 15 वर्षीय छात्रा अपनी मां के साथ नाना-नानी के घर में रहती थी. उसकी मां का पिता से तलाक हो चुका है. रविवार को अंशिका अपनी सहेली के घर गई थी. वहां से वापस घर आने में लेट हो गया. इस पर मां ने उसको फोनकर डांट दिया. मां की डांट सुनकर छात्रा मोबाइल लेकर अपने कमरे में चली गई. कुछ देर बाद वो बिना बताए ही घर से निकल गई और रात साढ़े 8 बजे गौर होम्स सोसाइटी में पहुंच गई. जहां वो डी-बिल्डिंग के सातवें फ्लोर से नीचे कूद गई. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: केजरीवाल के वजन कम होने के दावे को तिहाड़ ने बताया 'गलत', संजय सिंह ने की ये मांग

पुलिस कर रही छात्रा के मोबाइल की जांच
इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है. कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं कि अगर अंशिका उसे सोसाइटी में नहीं रहती थी तो उसे कैसे एंट्री मिल गई. एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सोसाइटी के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस ने मृतका के परिजनों से पूछताछ की है. इसमें उन्होंने सहेली के घर से लेट आने और पढ़ाई नहीं करने पर अंशिका को डांटने की बात कही है. पुलिस छात्रा के मोबाइल की भी जांच कर रही है.

Trending news