एकतरफा प्रेम प्रसंग में युवक ने शादीशुदा महिला को गोली मारी, CCTV में कैद हुई वारदात
Ghaziabad Crime News: आरोप है कि शादाब अपने दोस्त के साथ गौशाला चौकी क्षेत्र में रहने वाली 32 वर्षीय आसमां के पास पहुंचा और उसे गोली मार कर फरार हो गया.
गाजियाबादः गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र के गौशाला चौकी क्षेत्र इलाके में एक 32 बर्षीय विवाहित महिला को उसके पूर्व प्रेमी युवक ने गोली मार दी, जिसके बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. गोली महिला के पेट में लगी, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला को गाजियाबाद जिला MMG अस्पताल ले जाया गया. जहां उसे गंभीर हालत में दिल्ली के जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया.
घटना से जुड़ा एक CCTV भी सामने आया है, जिसमें आरोपी अपने एक अन्य साथी के साथ घटना को अंजाम देने के बाद भागता हुआ नजर आ रहा है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में कुत्तों का आंतक जारी, राह चलती महिला पर किया हमला, पीड़िता ने की पुलिस में शिकायत
गौशाला चौकी क्षेत्र में रहने वाली 32 वर्षीय महिला आसमा हो उसी के पूर्व प्रेमी शादाब द्वारा गोली मार दी गई. घटना की है.
आरोप है कि शाम करीब 5:30 बजे शादाब अपने दोस्त के साथ गौशाला चौकी क्षेत्र में रहने वाली 32 वर्षीय आसमां के पास पहुंचा और उसे गोली मार कर फरार हो गया. हालांकि, मौके पर लोगों ने शादाब का पीछा कर पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह भाग निकला.
वहीं, घायल महिला आसमां ने बताया कि गोली मारने वाले युवक से वह पूर्व में परिचित है. आरोपी शादाब और उसकी एक शादी समारोह में खाना बनाने के काम के दौरान मुलाकात हुई थी. कुछ मुलाकातों के बाद महिला ने शादीशुदा होने की वजह से आरोपी से मिलने से मना कर दिया, जिसके बाद भी आरोपी लगातार महिला का पीछा कर उसे अपने पास बुलाने के लिए परेशान करने लगा.
ये भी पढ़ेंः खून से लथपथ युवक का शव देख इलाके में मची सनसनी, तेजधार हथियार से सिर किए गए कई वार
आज आरोपी उसके पास पहुंचा और उसे गोली मार दी. वहीं इस पूरे मामले में एसीपी अंशु जैन ने बताया कि विजय नगर थाना पुलिस को एक महिला को गोली मारने के संबंध में सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. महिला के पति की शिकायत पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.