नई दिल्ली: कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से एक्शन मोड में है. IB के अलर्ट के बाद कांवड़ यात्रा के दौरान चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है. अधिकारी खुद सभी जगहों पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रख रहे हैं. इस दौरान भीड़भाड़ वाले इलाकों पेट्रोलिंग करने के लिए गाजियाबाद पुलिस द्वारा साइकिल स्क्वायड का गठन किया गया है, जो सुरक्षा पर नजर रखेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसपी देहात डॉक्टर इराज राजा ने बताया कि कांवड़ मार्ग पर कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां पर श्रद्धालुओं की संख्या काफी अधिक रहती है. ऐसे में गाड़ियों से पेट्रोलिंग करना पुलिस के लिए मुश्किल होता है. पुलिस द्वारा गाड़ियों से पेट्रोलिंग के साथ-साथ साइकिल से भी पेट्रोलिंग की जाएगी, जिसके लिए साईकल स्क्वायड का गठन किया गया है. कांवड़ मार्ग पर 20 साईकल स्क्वाड भ्रमणशील रहेंगे.


प्रत्येक पांच किलोमीटर के दायरे में एक साइकिल स्क्वाड की तैनाती की जाएगी. साइकिल  स्क्वाड द्वारा भ्रमणशील रहकर पेट्रोलिंग की जाएगी. स्थानीय थानों और कांवड़ सेल द्वारा साइकिल स्क्वायड की मॉनिटरिंग की जाएगी. प्रत्येक साइकिल स्क्वाड को वायरलेस सेट, कैमरा समेत कम्युनिकेशन के लिए अन्य उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे. साइकिल स्क्वायड किस तरह से कार्य करेगा, इसको लेकर आने वाले एक-दो दिनों में पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दी जाएगी.


Watch Live TV