पियुष गौर/ गाजियाबाद: एनसीआर रीजन के गाजियाबाद से एक अजब सुसाइड का मामला सामने आया है. जहां अभय शुक्ला नाम का युवक अपने कारोबारी घाटे के चलते अवसाद में चल रहा था, जिसके चलते उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया और उसे लाइव इंस्टाग्राम पर दिखाने का सोचा. मेटा के अधिकारियों की सतर्कता के चलते हुए उन्होंने तुरंत गाजियाबाद पुलिस को इसकी सूचना दे दी. घटना मंगलवार देर रात की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूचना मिलते ही गाजियाबाद पुलिस हरकत में आई और 13 मिनट में युवक के घर पहुंच गई. इस दौरान पुलिस लगातार अभय शुक्ला से बातचीत करती रही और अपनी बातों में लगाए रही. एक बार लोकेशन का पता लगने पर तुरंत से खुदकुशी कर रहे युवक को बचा लिया गया.


ये भी पढ़ें: दिल्ली में एक बेटे ने पिता की पीट-पीटकर की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार


 


मिली जानकारी के मुताबिक अभय शुक्ला पुराने मोबाइल बेचने की कंपनी में काम किया करता था, जिसके बाद उसने अपना काम शुरू कर लिया पर कारोबार में घाटे के चलते उसने अपनी बहन की शादी के लिए रखे हुए ₹90,000 भी अपनी मां से उधार ले लिए. वह भी अपने कारोबार में गवा बैठा. अब इसके बाद वह हताशा में डूब गए और अवसाद के चलते आत्महत्या करने की ठान बैठा. 


गाज़ियाबाद पुलिस ने युवक की काउंसलिंग करते हुए उसे समझाते हुए छोड़ दिया है. वहीं युवक भी अपनी गलती मान दोबारा ऐसा न करने बातें अपने घर चला गया. जहां सोशल मीडिया के तमाम तरीके के नुकसान सुनाई और दिखाई पड़ते हैं. भाई सोशल मीडिया पर लाइव आत्महत्या करते दिखाई देने पर मेटा के अधिकारियों की सतर्कता के चलत अभय शुक्ला नाम के इस युवक की की जान बचाई जा सकी.