गाजियाबाद में सड़क पर नमाज, Video सामने आने के बाद पुलिस ने दर्ज की FIR
गाजियाबाद के गौसिया मस्जिद के बाहर सड़क पर नमाज पढ़ने का वीडियो सामने आया है, जिसके बाद पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक बार फिर खुले में नमाज पढ़ने का मामला सामने आया है. घटना टीला मोड़ इलाके की है, जहां पर जुमे की नमाज अदा करने के लिए लोग गौसिया मस्जिद पर एकत्रित हुए थे. मस्जिद में जगह कम पड़ने पर लोगों ने सड़क पर नमाज पढ़ना शुरू कर दिया. Video सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
यह पूरा मामला शुक्रवार का बताया जा रहा है, गाजियाबाद के टीला मोड़ इलाके में गौसिया मस्जिद पर लोग जुमे की नमाज अदा करने के लिए इकट्ठा हुए थे. इस दौरान भीड़ ज्यादा हो गई, तो लोगों ने मस्जिद के बाहर सड़क पर दरियां बिछाकर नमाज पढ़ना शुरू कर दिया. इस दौरान वहां से गुजरने वाले लोगों ने नमाज का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाल दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ किया मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल नमाज पढ़ने वाले लोगों की पहचान नहीं हो पाई है.
ये भी पढें- Delhi Metro: यात्री कृपा ध्यान दें, रविवार को इन स्टेशनों पर सेवा रहेगी बंद
एक हफ्ते में दूसरा मामला
इससे पहले गाजियाबाद की खोड़ा कॉलोनी में भी 4 नवंबर को खुले में नमाज पढ़ने का मामला सामने आया था, जिसका फोटो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस ने मस्जिद के इमाम के खिलाफ FIR दर्ज की थी.
उत्तर प्रदेश सरकार की रोक के बाद भी सामने आ रहे मामले
उत्तर प्रदेश सरकार ने सड़कों पर नमाज पढ़ने पर रोक लगा दी है, बावजूद इसके अक्सर ऐसे मामले सामने आते रहते हैं. गाजियाबाद से पहले लखनऊ के लुलु मॉल का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें लोग नमाज पढ़ रहे थे. हाल ही में यूपी की एक ट्रेन में भी नमाज पढ़ने का मामला सामने आया था.