GK Questions and Answers PDF: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए क्विज के प्रश्न किसी गिफ्ट से कम नहीं होते हैं. क्विज और इंटरनेट की वजह से शिक्षा का तरीका तेजी से बदल रहा है. बच्चे आजकल ट्रेंडिंग क्विज के प्रश्नों में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. हर प्रतियोगी परीक्षा में जनरल नॉलेज का एक महत्वपूर्ण पेपर होता है, जिसमें दुनियाभर से विविध प्रश्न पूछे जाते हैं. इसी कड़ी में, हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल: दुनिया का सबसे निडर जानवर कौन-सा है?
जवाब: हनीबेजर (Honey Badger). इसे दुनिया का सबसे निडर जानवर माना जाता है. यह सांपों, शेरों, और अन्य खतरनाक जानवरों से भी नहीं डरता और अक्सर उनसे मुकाबला कर लेता है.


ये भी पढ़ें: Quiz: क्या आप जानते हैं मच्छरों को कौन-सा खून सबसे ज्यादा है पसंद? 'डेंगू के मौसम' से पहले ले लें जानकारी


सवाल: ऑक्टोपस के कितने दिल होते हैं?
जवाब: ऑक्टोपस के तीन दिल होते हैं. जब वह तैरता है, तो उसके दो दिल बंद हो जाते हैं, और केवल एक दिल शरीर में खून पंप करता है.


सवाल: वो कौन-सा जानवर है जो पीछे की ओर नहीं चल सकता है?
जवाब: इसका सही जवाब है कंगारू. ये जीव कभी भी पीछे की ओर नहीं चल सकते. उनकी टेल (पूंछ) और पैर की संरचना उन्हें केवल आगे की ओर कूदने की अनुमति देती है.


सवाल: चंद्रमा की सतह पर एक इंसान के पैरों की निशान कबतक रह सकते हैं?
जवाब: चांद पर इंसान के पैरों के निशान लाखों वर्षों तक वैसे ही बने रह सकते हैं, क्योंकि वहां पर कोई हवा या जलवायु नहीं होती जिससे निशान मिट जाए.


सवाल: वो कौन-सी बीमारी है, जिसमें इंसान नींद में सोए-सोए कई प्रकार की शारीरिक गतिवित कर सकता है.
जवाब: इसका सही जवाब है (Sleepwalkers). ये लोग सोते समय किसी भी प्रकार की शारीरिक गतिविधि कर सकते हैं, यहां तक कि कार चलाना भी.


Disclaimer-
कृपया ध्यान दें! ज़ी मीडिया (Zee Media) इस खबर से संबंधित किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है. यहां दी गई जानकारी  इंटरनेट मीडिया से संबंधित हैं. स्वास्थ्य या किसी अन्य क्षेत्र में अधिक जानकारी के लिए आपको विशेषज्ञ से संपर्क की सलाह दी जाती है.