Quiz: क्या आप जानते हैं मच्छरों को कौन-सा खून सबसे ज्यादा है पसंद? 'डेंगू के मौसम' से पहले ले लें जानकारी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2331951

Quiz: क्या आप जानते हैं मच्छरों को कौन-सा खून सबसे ज्यादा है पसंद? 'डेंगू के मौसम' से पहले ले लें जानकारी

Trending GK Quiz: बरसात का मौसम आने वाला है. ऐसे में आज हम आपके सामने लेकर आए हैं जनरल नॉलेज का एक सवाल, जिसमें आपको बताना है कि आखिर वो कौन-सा बल्ड ग्रुप है जिसके खून को पीना मच्छर सबसे ज्यादा पसंद करते हैं?

Quiz: क्या आप जानते हैं मच्छरों को कौन-सा खून सबसे ज्यादा है पसंद? 'डेंगू के मौसम' से पहले ले लें जानकारी

Trending Quiz: क्विज के सवालों का जवाब देना आखिर किसे नहीं भाता? एक तो इससे दिमागी विकास होता है. देश और दुनिया की जानकारियां मिलती हैं और ऊपर से कॉन्फिडेंस बढ़ता है. वैसे भी चाहे वो प्रत्योगी परीक्षा हो या चार दोस्तों के बीच की बातें. हर जगह क्विज की बातें तो हो ही जाती हैं. चलिए फिर आज हम आपके लिए लेकर आए हैं. क्विज की शानदार और काफी उपयोगी ऐसे सवाल, जो आपके लिए काफी मददगार साबित होने वाले हैं.

पहला सवाल- क्या आप जानते हैं कि आखिर मच्छरों को कौन-सा खून पसंद होता है?
जवाब- कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में रिसर्च के हवाले से दावा किया गया है कि मच्छरों को ओ-पॉजिटिव खून काफी पसंद होता है.

सवाल दूसरा- किस विटामिन की कमी के कारण इंसानी शरीर में बांझपन की समस्या जकड़ लेती है?
जवाब- विटामिन-ई (Vitamin E) की कमी के कारण इंसानों में बांझपन की समस्या आती है.

सवाल तीसरा- क्या आपको पता है कि 'नेशनल साइंट डे' किस दिन मनाया जाता है?
जवाब- अगर नहीं तो कोई बात नहीं! हम बताते हैं आपको. 'नेशनल साइंस डे' 28 फरवरी को मनाया जाता है.

चौथा सवाल- क्या आपको पता है, रेड बल्ड सेल्स हमारे शरीर के किस हिस्से में बनते हैं?
जवाब- इसका सही जवाब है बोन मैरो. रेड बल्ड सेल्स हमारे शरीर के बोन मैरो में बनते हैं.

सवाल पांचवा- क्या आपको पता है कि आखिर वो कौन सा मेटल है, जिसे चाकू से आसानी से काटा जा सकता है?
जवाब- सोडियम मेटल को आसानी से चाकू से काटा जा सकता है.

सवाल छठ्ठा- क्या आप जानते हैं कि किस जानवर के दूध में सबसे अधिक मात्रा में प्रोटिन पाया जाता है?
जवाब- इसका सही उत्तर है बकरी. जी हां, बकरी से दूध में सबसे अधिक मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है.

Disclaimer-
कृपया ध्यान दें! ज़ी मीडिया (Zee Media) इस खबर से संबंधित किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है. यहां दी गई जानकारी  इंटरनेट मीडिया से संबंधित हैं. स्वास्थ्य या किसी अन्य क्षेत्र में अधिक जानकारी के लिए आपको विशेषज्ञ से संपर्क की सलाह दी जाती है.

Trending news