GK Questions and Answers PDF: करियर की बात होते ही सबसे पहले यही सवाल आता है कि पढ़ाई के बाद कैसे एक अच्छी नौकरी पाई जाए ताकि जिंदगी सेट हो जाए. आज हम आपको कुछ ऐसे सवाल बता रहे हैं, जिनसे आपकी जनरल नॉलेज में वृद्धि होगी. इससे न केवल आपकी जीके बढ़ेगी, बल्कि देश-दुनिया और इतिहास के बारे में भी जानकारी मिलेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल: कौन सा जानवर है जिसका दूध डेंगू को ठीक कर सकता है?
उत्तर: बकरी का दूध. डॉक्टरों के अनुसार, डेंगू में मरीज के प्लेटलेट्स तेजी से गिरते हैं, और बकरी का दूध प्लेटलेट्स को तेजी से बढ़ाने में सहायक होता है.


सवाल: किस जानवर की 8 आंखें होती हैं?
उत्तर: ऑक्टोपस. इस जीव की 8 आंखें होती हैं.


सवाल: कौन सा जानवर है जिसकी केवल एक आंख होती है?
उत्तर: साइक्लोप्स.


सवाल: बिना आंख वाला जीव कौन सा है?
उत्तर: कैटफिश. यह जीव देख नहीं सकता क्योंकि इसकी आंखें नहीं होती हैं.


सवाल: कौन सा पक्षी साल में केवल एक बार पानी पीता है?
उत्तर: जैकोबिन कोयल (चातक). यह पक्षी केवल बारिश का पानी ही पीता है, जिसे पपीहा भी कहते हैं.


ये भी पढ़ें: GK Quiz: वो कौन-सा देश है, जहां जमीन के अंदर दफ्न हैं 8 हजार सैनिक?


सवाल: कौन सा जानवर खाना खाते समय 'रोता' है?
उत्तर: घड़ियाल. जब यह अपने शिकार को चबाता है, तो उसके आंसू निकलने लगते हैं।


किस जीव की तीन आंखें होती हैं?
उत्तर: न्यूजीलैंड का तुआटरा. इसके सिर पर एक तीसरी आंख होती है जिसे पार्श्विका कहते हैं.