Gold Price Today: दिवाली पर सोने और चांदी हुआ सस्ता, इतने में खरीदें एक तोला सोना
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1955501

Gold Price Today: दिवाली पर सोने और चांदी हुआ सस्ता, इतने में खरीदें एक तोला सोना

Diwali Gold Price: 12 अक्टूबर 2023 रविवार दिवाली के दिन देश की राजधानी दिल्ली में का सोने (Gold) का रेट 24 कैरेट के लिए 60,750 रुपये प्रति 10 ग्राम यानी एक तोला है और वहीं 22 कैरेट के लिए 55,700 रुपये प्रति तोला (10 ग्राम) है.

Gold Price Today: दिवाली पर सोने और चांदी हुआ सस्ता, इतने में खरीदें एक तोला सोना

Gold Price Today: आज देशभर में दीपावली का त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाया जाएगा. इस अवसर खूब खरीदारी की जाती है. वहीं धनतेरस और दिवाली के दिन सोना-चांदी खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है. इसी मौके पर अगर आप भी सोना-चांदी खरीदना चाहते हैं या सोने में निवेश (gold invest) करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि 12 अक्टूबर 2023 रविवार दिवाली के दिन देश की राजधानी दिल्ली में का सोने (Gold) का रेट 24 कैरेट के लिए 60,750 रुपये प्रति 10 ग्राम यानी एक तोला है और वहीं 22 कैरेट के लिए 55,700 रुपये प्रति तोला (10 ग्राम) है.

सोने के दाम घटे (Delhi gold Price Today)
 राजधानी दिल्ली के सराफा बाजार में कल यानी शनिवार को (22K Gold) 22 कैरेट सोना  56,150 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका,  जबकि (24K Gold) 24 कैरेट सोना  61,240 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका. यानी सोने के दाम में गिरावट देखने को मिली है.

ये भी पढ़ें: Diwali पर इस शुभ योग में करें मां लक्ष्मी और भगवान गणेश का पूजन, जानें शुभ मुहूर्त

चांदी के दामों में भी आई गिरावट (Delhi Silver Price Today)
वहीं बता दें कि चांदी के दामों में भी गिरावट देखी गई है. एक किलों चांदी के दाम 73 हजार है, जो कि पिछले दिनों से 1 हजार रुपये कम है. बता दें कि चांदी धनतेरस के दिन 74 हजार प्रति किलों बिक रही थी. आज चांदी के दामों में गिरवाट दर्ज की गई है. 

जानें 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने में अंतर
24 कैरेट सोना 99.9% प्योर होता है और 22 कैरेट 91% शुद्ध होता है. गोल्ड की ज्वेवरी ज्यादातर 22 कैरेट में बनाई जाती है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर आभूषण तैयार किए जाते हैं. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, बता दें कि 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनाए जा सकते और उसको आकार भी नहीं दिया जा सकता है. 

Trending news