Gold-Silver Price: भारतीय सर्राफा बाजार ने आज सोने-चांदी के दाम जारी किए हैं. ताजें रेटों पर को देखें तो सोने के दामों में मामूली बढ़त देखी गई है. वहीं चांदी के दामों में गिरावच हुई है. 999 प्योरिटी वाले एक तोला सोने का रेट 49,492 है जबकि 999 प्योरिटी वाले एक किलो चांदी 55,084 रुपये हो गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोने-चांदी के दामों में कितना हुआ बदलाव
सोने-चांदी के दाम रोजाना बढ़ते-घटते रहते हैं. सोने के दाम बढ़ गए है वहीं चांदी के दामों में गिरावट दर्ज की गई है. 999 और 995 शुद्धता वाले सोने के दाम 60 रुपये बढ़े हैं. 916 वाला गोल्ड 55 रुपये, 750 वाला गोल्ड 45 रुपये और 585 वाले सोना के दाम 35 रुपये तक बढ़े हैं. इसके अलावा एक किलो चंदी 1,016 रुपये सस्ती हुई है. 


ये भी पढ़ें: जानें Navratri के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा विधि, नियम और मंत्र


ibjarates.com के अनुसार सोने के दाम 
999 शुद्धता वाला दस ग्राम सोना 55,084 रुपये है
995 प्योरिटी वाला सोना 49,294 रुपये 
916 वाला  सोना 45,335 रुपये 
750 शुद्धता वाला सोना 37,119 है
585 शुद्धता वाला गोल्ड 28,953 है


ये भी पढ़ें: Vastu Tips: नवरात्रि में मूर्ति स्थापना के पहले भूलकर भी न करें ये गलती, वरना रूठ जाएंगी मां


कैसे करें शुद्धता की पहचान 
ज्वेलरी की शुद्धता हॉलमार्क से मापा जा सकता है. ज्वेलरी में हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान होते हैं. इन निशानों से ज्वेलरी की प्योरिटी के बारे में पहचाना जाता है. एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है. ज्वेलरी के लिए 22 कैरेट के सोने का इस्तेमाल होता है. 24 कैरेट गोल्ड प्योर सोना माना जाता है. उसपर 999 अंक दर्ज होगा, लेकिन 24 कैरेट गोल्ड से ज्वेलरी नहीं बनाई जाती है. 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा. 21 कैरेट पर 875, 18 कैरेट पर 750 और 14 कैरेट पर 585 लिखा होगा. इससे हम सोने की प्योरिटी का पहचान कर सकते है. 24 से जब नंबर कम होता है तो प्योरिटी में गिरावट होती चली जाती