राजेश खत्री/सोनीपत: सोनीपत के गोहाना में गुरुवार की शाम को नई सब्जी मंडी के दोनों शेड अचानक गिरने से जिन दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई थी. उनमें से एक के परिजनों ने शुक्रवार को मंडी के सामने शव को रख कर सड़क पर जाम लगा दिया. वहीं दूसरे मृतक के परिजनों ने भी आरोप लगाया कि महिला मेडिकल कॉलेज से जानबूझकर शव देरी से दिया गया, ताकि उसके शव को भी सड़क पर रखकर जाम न लगा सकें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: सोनीपत में लोग कर रहे थे बारिश का इंतजार, आई तो पर ले गई दो को साथ


 


हले मृतक के परिजन तब शव के दाह संस्कार के लिए तैयार हुए जब सीएम द्वारा घोषित 5 लाख रुपये का चेक जल्दी देने के वादे के साथ आश्वासन दिया. इसके साथ ही मुआवजा बढ़ाने और डी.सी. रेट पर नौकरी का प्रस्ताव सरकार को भेजा जाएगा. नई सब्जी मंडी के दोनों शेड गिरने से गोहाना के देवी नगर के जग महेंद्र पुत्र देसूराम और रभड़ा गांव के संदीप पुत्र श्रीभगवान की मौत हो गई थी. जगमहेंद्र ने मौके पर दम तोड़ दिया था, जबकि संदीप की मृत्यु खानपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हुई. जगमहेंद्र के शव का पोस्टमॉर्टम गोहाना के नागरिक अस्पताल में हुआ. पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन शव को सीधे नई सब्जी मंडी के सामने लेकर पहुंचे और उसे बर्फ की सिल्ली पर रखकर सड़क पर जाम लगा दिया. इस जाम का समर्थन नई सब्जी मंडी के आढ़तियों और मासाखोरों ने भी किया.


गोहाना एस.डी.एम. ने यह साफ नहीं किया कि परिवार को कितने और मुआवजे का प्रस्ताव शेड गिरने की जांच करवा कर जिम्मेदारी तय करते हुए कार्रवाई होगी. उनके अनुसार घायलों का सरकारी खर्च से इलाज करवाया जा रहा है और उसमें किसी भी स्तर पर कोई कोताही नहीं होने दी जा रही है. सीएम मनोहर लाल द्वारा 5 लाख रुपये मृतकों के परिजनों को देने का ऐलान किया गया है. साथ ही सरकारी नौकरी के लिए सरकार को पत्र लिखा जाएगा.


चूंकि एसडीएम के आश्वासन और 5 लाख रुपये का चेक तत्काल दे दिए जाने के बाद जग महेंद्र का परिवार जाम खत्म कर शव का अंतिम संस्कार करने चला गया. ऐसे में संदीप के शव को महिला मेडिकल कॉलेज से सीधे उसके पैतृक गांव रभड़ा में ले जाया गया. जाम खत्म होने के बाद नई सब्जी मंडी का ताला भी खोल दिया गया. दो गेटों में से एक गेट पर ताला लगाया गया था और दूसरे गेट को रस्सियों से बंद किया गया था. जाम करीब 4 घंटे चला. इस दौरान नई सब्जी मंडी में खड़े वाहन अंदर फंसे रहे.


WATCH LIVE TV