सोनीपत की गोहाना सब्जी मंडी में बारिश के कारण शेड गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं 17 लोग घायल हो गए. प्रशासन की सतर्कता के कारण इस हादसे में 150 लोगों से ज्यादा की जान बचाई गई. वहीं लोगों ने इस हादसे के लिए मार्केट कमेटी के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया है.
Trending Photos
राजेश खत्री/सोनीपत: सोनीपत के पीडब्ल्यूडी (PWD) रेस्ट हाऊस के पास स्थित गोहाना सब्जी मंडी में गुरुवार शाम को बारिश के साथ आए तेज तूफान में शेड गिरने से हादसा हो गया. हादसे में 2 व्यक्तियों की मौत हो गई. शेड गिरने से वहां पर सब्जी बेच रहे लोग दब गए. इसके बाद वहां पर अफरातफरी मच गई. सूचना पर प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और राहत-बचाव का काम शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद नगर निगम: 200 करोड़ के घोटाले में सभी 9 अधिकारी सस्पेंड
गोहाना में देर शाम को बारिश के साथ आए तेज तूफान में नई सब्जी मंडी के दोनों शेड गिर गए. इस हादसे में 2 व्यक्तियों की मौत हो गई. 17 अन्य घायल हो गए, जिनमें से एक को गंभीर हालत में रोहतक के पी.जी.आई में रेफर किया गया. 4 घायल बिहार के हैं. राहत कार्य तुरंत शुरू हो जाने से प्रशासन डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों की जानें बचाने में कामयाब रहा. इस हादसे में दो पशु भी मरे और इस शेड के नीचे बड़ी संख्या में खड़े वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.
मार्केट कमेटी के अधिकारियों की लापरवाही पर तूफान भारी पड़ गया. सब्जी मंडी के आढ़ती बार-बार मांग कर रहे थे कि दोनों शेड जर्जर हो चुके हैं. उन की रिपेयर करवाओ. इस गुहार की अनदेखी ने आखिर कहर बरपा ही दिया. गोहाना के निवासियों को कई दिन से बारिश का इंतजार था. बारिश आई पर अपने साथ तूफान लाई. सब्जी मंडी में तब हड़कंप मच गया जब दोनों शेड भरभरा कर गिर गए. इस हादसे का शिकार वे बेगुनाह भी बन गए जिन्होंने बारिश से बचने के लिए शेडों के नीचे शरण ली थी.
पहले शेड के नीचे गिरने से दो की मौत हो गई. इन की पहचान रभड़ा गांव के संदीप पुत्र श्रीभगवान और देवीनगर के जगमेंद्र पुत्र देसूराम के रूप में हुई. 17 घायलों को शहर के नागरिक अस्पताल और निजी गजराज अस्पताल, गांव खानपुर कलां के बी.पी.एस. राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया है. एक अज्ञात घायल को रोहतक के पी.जी.आई. अस्पताल में रेफर किया गया. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. बाकी के 16 घायलों में से 4 घायल बिहार के हैं. इनके नाम लक्ष्मी कुमार पुत्र राम चंद्र, शिव पुत्र सिकंदर, शिव नाथ पुत्र अमर जीत और सतीश पुत्र श्रीभगवान हैं. शेष 12 घायल सिवाणका गांव का प्रिंस पुत्र रोहतास, इंद्रगढ़ी का पवन पुत्र रतन सिंह, पूठी गांव का कर्मबीर पुत्र जयपाल, शामड़ी गांव का दिनेश पुत्र रामेश्वर, बड़ौता गांव के गुरुवंश पुत्र रणधीर सिंह और जगदीश पुत्र चंद्रभान, नगर गांव का राजपाल पुत्र रामधारी, गढ़ी सराए नाम दार खां गांव के हरीश पुत्र सतबीर और सुरजीत पुत्र सुखबीर, रोहतक का मुकेश पुत्र सुरेश, गोहाना शहर के दीपक पुत्र सुरेश और सुरेश पुत्र रघुबीर हैं.
गनीमत यह रही कि यह हादसा सुबह के समय तब नहीं हुआ जब सब्जी मंडी पीक पर होती है वरना और ज्यादा नुकसान होता. सूचना मिलते ही एस.डी.एम. आशीष वशिष्ठ और गोहाना नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी सहित प्रमुख पुलिस और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए. प्रशासन ने गिरे शेड उठवा कर उन के नीचे दबे लोगों को निकलवाने को प्राथमिकता दी. इस के चलते डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया. हादसे ने दो बेजुबान पशुओं की जान भी ले ली. दूसरे शेड के नीचे वाहन खड़े थे. इसकी सही जानकारी मिल नहीं पाई है. पर बाहर से देखने पर दबे वाहन साफ तौर से चिपके नजर आ रहे थे. इस दौरान गोहाना हलके के विधायक जगबीर सिंह मलिक, बरोदा हलके के विधायक इंदुराज नरवाल, सोनीपत भाजपा के जिलाध्यक्ष तीर्थ सिंह राणा, गोहाना भाजपा मंडल के अध्यक्ष अरुण बड़ौक, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक कुमार जैन भी मौके पर पहुंचे.
WATCH LIVE TV