Delhi News: सरिता विहार में गोल्ड मेडलिस्ट जयप्रकाश पहलवान के नेतृत्व में कराया गया भव्य दंगल का आयोजन
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2529103

Delhi News: सरिता विहार में गोल्ड मेडलिस्ट जयप्रकाश पहलवान के नेतृत्व में कराया गया भव्य दंगल का आयोजन

Delhi: ओखला विधानसभा क्षेत्र के सरिता विहार इलाके में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व स्वर्ण पदक विजेता जय प्रकाश पहलवान ने किया. इस चैंपियनशिप का उद्देश्य युवाओं में खेलों को बढ़ावा देना और दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से निपटना है.

Delhi News: सरिता विहार में गोल्ड मेडलिस्ट जयप्रकाश पहलवान के नेतृत्व में कराया गया भव्य दंगल का आयोजन

Delhi News: सरिता विहार इलाके के ओखला विधानसभा क्षेत्र में एक विशेष दंगल का आयोजन किया गया है. यह दंगल सीनियर रेसलिंग चैंपियनशिप के तहत महिला और पुरुष दोनों वर्गों के लिए रखा गया है. इस कार्यक्रम का नेतृत्व गोल्ड मेडलिस्ट जयप्रकाश पहलवान कर रहे हैं. कार्यक्रम के संयोजक नीतू मनीष चौधरी हैं, जो क्षेत्र के निगम पार्षद हैं.

दंगल का महत्व
जयप्रकाश पहलवान ने बताया कि यह दंगल पिछले 10 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि दिल्ली में प्रदूषण का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. ऐसे में खिलाड़ियों का स्टैमिना बनाए रखना महत्वपूर्ण है. इस दंगल का आयोजन खिलाड़ियों को एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा प्रदान करने के लिए किया गया है.

विभिन्न राज्यों से प्रतिभागी
इस दंगल में दिल्ली के साथ-साथ हरियाणा, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों से भी रेसलर पहुंचे हैं. ये सभी रेसलर इस दंगल को जीतने के सपने के साथ आए हैं. कई रेसलर इस दंगल के माध्यम से नेशनल और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने का मौका प्राप्त कर चुके हैं. यह दंगल युवाओं को नशे से दूर रखकर खेल के प्रति प्रेरित करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है.

खेल का प्रभाव
खेल न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक प्रभाव डालती है. मनीष चौधरी ने बताया कि दिल्ली में प्रदूषण के कारण युवाओं में स्टैमिना बनाए रखना आवश्यक है. इस दंगल में महिला और पुरुष दोनों प्रतिभागियों को मौका दिया गया है, जिससे सभी को समान अवसर मिल सके.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: दिल्ली क्राइम ब्रांच ने छेनू गैंग के शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार

पुरस्कार और प्रतियोगिता का स्वरूप
इस दंगल में विजेताओं को अच्छी खासी रकम प्रदान की जाती है. दंगल का आयोजन युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है. प्रतियोगिता की शुरुआत पहले मत पर होती है और फाइनल प्रतियोगिता शाम को मिट्टी में आयोजित की जाएगी. फाइनल प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर उन्हें आगामी चैंपियनशिप की तैयारी कराई जाएगी.

युवा पहलवानों का बढ़ता उत्साह
इस दंगल के माध्यम से युवा पहलवानों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. कुश्ती के प्रतिभागी शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनते हैं. यह दंगल न केवल प्रतिस्पर्धा का अवसर प्रदान करता है, बल्कि युवाओं को एक सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है.

Trending news