निर्माणाधीन नाले में गिरने से 7 साल के बच्चे की हुई मौत, नोएडा प्राधिकरण और ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1642348

निर्माणाधीन नाले में गिरने से 7 साल के बच्चे की हुई मौत, नोएडा प्राधिकरण और ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप

ग्रेटर नोएडा में प्रशासन की गलती की लापरवाही से बच्चे की मौत का मामला सामने आया है. जहां ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोतवाली इलाके में स्थित बेगमपुर गांव के निर्माणाधीन नाले में गिरने से सात साल के बच्चे की मौत हो गई.

निर्माणाधीन नाले में गिरने से 7 साल के बच्चे की हुई मौत, नोएडा प्राधिकरण और ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में प्रशासन की गलती की लापरवाही से बच्चे की मौत का मामला सामने आया है. जहां ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोतवाली इलाके में स्थित बेगमपुर गांव के निर्माणाधीन नाले में गिरने से सात साल के बच्चे की मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद लोगों ने प्राधिकरण और ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया. पुलिस ने लोगों को शांतकर बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: Noida-Greater Noida Expressway पर आज से इन वाहनों की नो एंट्री तो वहीं इनको मिली राहत, जानें पूरा Traffic अपडेट

 

क्या है पूरा मामला? 
सात साल का सद्दाम अपने परिवार के साथ बेगमपुर गांव में रहता था, उसके पिता ऑटो चालक हैं. देर शाम जब सद्दाम अपने तीन दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहा था. उसी दौरान बॉल पास में ही नोएडा प्राधिकरण द्वारा बनाए जा रहे निर्माणाधीन नाले की तरफ चली गई. बॉल के पीछे दौड़ते समय सद्दाम नाले में गिर गया. 12 फीट गहरे नाले में पानी भरा हुआ था, जिसमें वह डूबने लगा. सद्दाम को देख उसके साथियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. आसपास से लोग वहां पहुंचे और उसको बाहर निकाला और शारदा हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने कहां कि फेफड़ों में पानी भर जाने के कारण उसकी मौक हो गई.

सद्दाम की मौत की खबर फैलते बेगमपुर गांव के लोग इकट्ठा हो गए और हंगामा करना शुरू कर दिया. लोगों का आरोप है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही से बच्चे की जान गई है. खुले नाले के निर्माण के दौरान कोई सेफ्टी के उपाय नहीं किए गए थे. इस घटना की सूचना मिलते ही सूरजपुर कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि शव का पुरा पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों की शिकायत पर आगे की कार्रवाई की जाएगी

Trending news