Greater Noida Expressway: ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर घटेगी गाड़ियों की रफ्तार, जानें कितनी होगी नई स्पीड लिमिट
Noida Traffic Police: दिसंबर से, कोहरे की स्थिति के दौरान सुरक्षा बढ़ाने के लिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर गति सीमा कम कर दी जाएगी. हल्के वाहनों की गति 75 किमी/घंटा तक सीमित रहेगी, जबकि भारी वाहनों की गति 60 किमी/घंटा तक सीमित रहेगी.
Greater Noida Expressway Speed Limit: ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर दिसंबर महीने से वाहनों की स्पीड लिमिट में कमी की जाएगी. यह कदम सड़क हादसों की संख्या को कम करने के उद्देश्य से उठाया जा रहा है. इसके साथ ही, एमपी टू स्थित एलिवेटेड रोड पर भी यह व्यवस्था फरवरी के मध्य तक लागू रहेगी.
कोहरे के कारण हादसों में वृद्धि
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कोहरे के कारण सड़क हादसों में वृद्धि होने की संभावना है. पिछले कुछ वर्षों में इस एक्सप्रेसवे पर कई गंभीर हादसे हो चुके हैं. इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए, ट्रैफिक पुलिस ने सुरक्षा उपायों को लागू करने का निर्णय लिया है.
गति सीमा में बदलाव
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर हल्के वाहनों की गति सीमा 100 किलोमीटर से घटाकर 75 किलोमीटर प्रति घंटे की जाएगी. वहीं, भारी वाहनों के लिए यह सीमा 80 से घटाकर 60 किलोमीटर प्रति घंटे की जाएगी. एमपी टू एलिवेटेड रोड पर हल्के वाहनों के लिए गति सीमा 50 और भारी वाहनों के लिए 40 किलोमीटर प्रति घंटे निर्धारित की जाएगी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर में बारिश को लेकर आया मौसम विभाग का अपडेट, जानें बरसात होगी या नहीं
अन्य सड़कें भी प्रभावित
इसके अलावा, मास्टर प्लान रोड नंबर-1, 2, 3 और 6 पर भी गति सीमा कम की जाएगी. इन सड़कों पर भी वाहनों की गति 80 से घटाकर 60 किलोमीटर प्रति घंटे की जाएगी.
सुरक्षा उपाय
नोएडा प्राधिकरण एक्सप्रेसवे और उससे पहले के रास्तों पर गति सीमा संबंधी जानकारी देने के लिए बोर्ड लगाएगा. साथ ही, कोहरे से बचाव के लिए ब्लिंकर और रिफ्लेक्टर भी लगाए जाएंगे. यह सभी उपाय सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे हैं.