Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में बीटा 2 थाना क्षेत्र के कासना गोल चक्कर के पास प्राधिकरण द्वारा डंपिग ग्रांउड बनाए जाने का विरोध कर रहे दो युवकों ने आत्मदाह का प्रयास किया. गनीमत रही कि पुलिस ने दोनों युवकों को समय रहते रोक लिया.
Trending Photos
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में बीटा 2 थाना क्षेत्र के कासना गोल चक्कर के पास ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा कूड़ा निस्तारण केंद्र बनाया जा रहा है, जिसका स्थानीय लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा है. वहीं अब किसान भी कूड़ा निस्तारण केंद्र बनाने के विरोध में धरने पर बैठ गए हैं. इस बीच बुधवार सुबह नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारी काम करने के लिए पहुंचे, इस दौरान वहां मौजूद युवकों ने उन्हें रोक दिया. इस दौरान पुलिस और किसानों के बीच विवाद बढ़ गया और दो युवकों ने अपने ऊपर तेल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की.
क्या है पूरा मामला
टर नोएडा में बीटा 2 थाना क्षेत्र में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा कूड़ा निस्तारण केंद्र बनाए जाने के विरोध में स्थानीय लोगों और किसानों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है. बुधवार सुबह ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारी मौके पर कार्य करने पहुंचे तो उन्हें प्रदर्शन कर रहे लोगों द्वारा रोक दिया गया. इसके बाद पुलिस और किसानों के बीच नोकझोंक शुरू हो गई. विवाद बढ़ने पर मौके पर मौजूद दो युवकों ने अपने ऊपर तेल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की. गनीमत रही कि पुलिस ने दोनों युवकों को समय रहते रोक लिया. वहीं घटना के बाद पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें- Delhi: कोर्ट में मजिस्ट्रेट के खिलाफ गंदी भाषा और धमकी देने वाले वकील को दिल्ली HC ने ठहराया दोषी
वहीं इस पूरे मामले के बारे में जानकारी देते हुए ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि थाना बीटा-2 क्षेत्र में आने वाले कासना पुलिया के पास ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी द्वारा एमआरएफ का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है. निर्माण कार्य को रूकवाने के लिये अक्षित शर्मा निवासी मिलक लच्छी और हिमांशु वशिष्ठ निवासी ककौड जिला बुलंदशहर द्वारा प्रयास किया गया. अथॉरिटी के कर्मचारियों द्वारा इन्हें समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन ये लोग नही माने. दोनों युवकों ने अपने ऊपर तेल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया. जिसके बाद स्थानीय पुलिस व अथॉरिटी के कर्मचारियों द्वारा इनको रोका गया.
एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि इन दोनों व्यक्तियों की इस स्थान पर न कोई जमीन अधिग्रहित की गई है न ही किसी सोसायटी में इनका निवास है, ये साजिश के तहत यहां आये थे. राजकीय कार्य रूकवाने की कोशिश की गई है. इनका ज्ञापन ले लिया गया है और अब शांति व्यवस्था स्थापित है. दोनों युवकों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Input- Bhupesh Pratap
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!