Greater Noida Fire: सोफा बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, 3 कर्मचारियों की मौत
Greater Noida fire News: प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ऐसा माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है. जब आग लगी तब कई मजदूर फैक्ट्री में काम कर रहे थे, लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि उन्हें बाहर निकलने का मौका नहीं मिला.
Greater Noida fire News: ग्रेटर नोएडा में मंगलवार सुबह एक सोफा बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लगने से तीन कर्मचारियों की जलकर मौत हो गई. यह घटना साइट-4 स्थित फैक्ट्री नंबर 4जी में हुई. मृतकों में एक व्यक्ति मथुरा का और दो बिहार के निवासी थे.
आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ऐसा माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है. जब आग लगी तब कई मजदूर फैक्ट्री में काम कर रहे थे, लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि उन्हें बाहर निकलने का मौका नहीं मिला.
आग की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. फायर बिग्रेड की लगभग आधा दर्जन गाड़ियों ने बड़ी मेहनत से आग पर काबू पाया. हालांकि, तब तक आग पूरी बिल्डिंग में फैल गई और यह पूरी तरह से जलकर खाक हो गई.
ये भी पढ़ें: Chandigarh सेक्टर 26 में बादशाह के सेविले रॉक सिटी समेत दो क्लबों के बाहर धमाका
मृतकों की पहचान गुलफाम (23 वर्ष) मथुरा का निवासी है, जबकि मजहर आलम (29 वर्ष) और दिलशाद (24 वर्ष) बिहार के निवासी हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों का पंचायतनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि थाना बीटा 2 क्षेत्रान्तर्गत साइट 4 की फैक्ट्री नंबर 4जी में आग लगने की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया. सर्च ऑपरेशन के दौरान फैक्ट्री में तीन व्यक्तियों के शव मिले. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है, आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है. पुलिस के मुताबिक मामले की गहराई से जांच की जा रही है. मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और फैक्ट्री प्रबंधन से भी पूछताछ कर रही है. इस हादसे ने औद्योगिक क्षेत्रों में सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. फैक्ट्री में आग बुझाने के पर्याप्त इंतजाम थे या नहीं, यह भी जांच का विषय है.
INPUT: BHUPESH PRATAP