Greater Noida: शादी से पहले दूल्हे के साथ रिश्तेदारों ने की मारपीट, तोड़ा हाथ
Greater Noida Crime: शादी से पहले लड़की के परिवार वालों ने दूल्हे के साथ मारपीट कर उसका हाथ थोड़ा. दुल्हे के परिजनों का कहना है कि ल्हन के परिजनों ने पहले ही धमकी दी थी कि वे उनके साथ मारपीट करेंगे. उन्होंने पुलिस को इस धमकी की सूचना दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के तिलपता क्षेत्र में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जहां शादी से पहले दूल्हे सचिन लोहिया के साथ उसके रिश्तेदारों ने मारपीट की. इस घटना में सचिन का हाथ टूट गया, और उसे टूटे हाथ के साथ ही शादी करनी पड़ी.
परिवार का आरोप
सचिन लोहिया के परिवार का आरोप है कि दुल्हन कोमल भाटी के परिजनों ने शादी से दो दिन पहले उनके साथ मारपीट की. प्रदीप लोहिया के छोटे भाई रतन लोहिया के बेटे सचिन की शादी 25 नवंबर को होनी थी. परिवार ने यह भी बताया कि दुल्हन के परिजनों ने पहले ही धमकी दी थी कि वे उनके साथ मारपीट करेंगे.
ये भी पढ़ें: उद्योग विहार में अतिक्रमण पर चला पीला पंजा, मना करने के बावजूद घेर रखी थी रोड
पुलिस में शिकायत
सचिन के पिता ने सूरजपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाई. सचिन का कहना था कि उन्होंने पहले ही पुलिस को इस धमकी की सूचना दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. सचिन ने बताया कि कुछ महिलाएं और पुरुष अचानक उनके घर पहुंचे और उसके साथ मारपीट की. जिन्होंने उनके साथ मारपीट की उनका उनसे कोई लेनादेना नहीं था, बल्कि उनका विवाद सचिन के ताऊ के परिवार से था.
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने सूचना मिलते ही दोनों पक्षों को थाने बुलाया और मामले को समझाने का प्रयास किया. पुलिस ने कहा कि वे जल्द ही उचित कार्रवाई करेंगे. इस घटना ने स्थानीय समुदाय में चर्चा का विषय बना दिया है.
Input: Vijay Kumar