Credit Card Benefits: अगर रोडसाइड कार हो गई है खराब तो टेंशन नॉट, क्रेडिट कार्ड करेगा हेल्प!
Credit Card Benefits: रोडसाइड गाड़ी खराब होने पर परेशान होने की जरूरत नहीं है. बहुत सारी क्रेडिट कार्ड कंपनियां अपने ग्राहकों को रोडसाइड असिस्टेंस देती हैं. इसके तहत अगर आप किसी स्थिति में फंस जाते हैं तो ये रोडसाइड असिस्टेंस आपकी मदद करेगी और आपके परेशानी को दूर करेगी.
Credit Card Benefits: बारिश, हल्की म्यूजिक और लॉन्ग ड्राइव. सुनने में कितना प्यारा लगता है ना! लेकिन क्या हो अगर उसी लॉन्ग ड्राइव में गाड़ी खराब हो जाए? सारा का सार मूड खराब, लेकिन टेंशन लेने की जरूरत नहीं है आज हम आपको बताएंगे कि ऐसे स्थिति में आपको क्या करना चाहिए. बस आपके पास ये जरूरी चीज होनी चाहिए.
क्रेडिट कार्ट करेगा झंझट दूर
अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. जैसे आपको आपका क्रेडिट कार्ड आपके मंथ एंड में बचाता है. वैसे ही यहां भी वो आपकी मदद करेगा, लेकिन इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा.
ये भी पढ़ें: Red Wine Benefits: रेड वाइन के हैं अनेकों फायदे, कैंसर और हार्ट अटैक को रखती है दूर
क्या होती है रोड साइड असिस्टेंस
दरअसल, बहुत सारी क्रेडिट कार्ड कंपनियां अपने ग्राहकों को रोडसाइड असिस्टेंस देती हैं. इसके तहत अगर आप किसी स्थिति में फंस जाते हैं तो ये रोडसाइड असिस्टेंस आपकी मदद करेगी और आपके परेशानी को दूर करेगी. रोडसाइड असिस्टेंस में कई चीजें शामिल होती हैं, जैसे टोइंग यानी गाड़ी को ढ़ोना, बैटरी जम्पस्टार्ट, पेट्रोल डिलीवरी, टायर चेंजिंग. इसके साथ ही कई अन्य सुविधाएं.
कैसे करें यूज
अगर आप अपने क्रेडिट कार्ट के रोड साइड असिस्टेंस की मदद लेना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपने क्रेडिट कार्ड के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करना होगा. इसके बाद कंपनी का कस्टमर केयर अधिकारी आपसे बात कर आपको असिस्ट करेगा. इस दौरान आपको अपनी जानकारी साझा करनी होगी कि आप कहां हैं, आपके कार के साथ क्या दिक्कत हुई है, इत्यादी.
बैंक से संबंधित कंपनी करेगी मदद
आपके द्वारा इन जानकारियों को साझा करने के बाद संबंधित कंपनी के लोग आकर आपकी जरूरत अनुसार मदद करेंगे. इसके साथ ही आप इस बात का ध्यान रखें कि किसी भी अप्रिय परिस्थिति में आप पुलिस कॉन्टैक्ट करें.
(पाठक किसी भी परिस्थिति में अपने सूझबूझ का इस्तेमाल जरूर करें. ज़ी मीडिया किसी भी बैंकिंग संबंधित समस्याओं की जिम्मेदारी नहीं लेता.)