Aadhaar Cyber Fraud: साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा नई व्यवस्था शुरू की गई है. इसके जरिए अब आप बिना आधार नंबर के ई-केवाईसी करा सकते हैं. इस नई प्रक्रिया में एक्सएमएल फाइल के जिप फ्रॉमेट के जरिए ई-केवाईसी की जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, बीते कुछ दिनों में आधार नंबर से फ्रॉड के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं, जिन्हें रोकने के लिए ये नई प्रक्रिया शुरू की गई है. इसमें केवाईसी की सभी जानकारी XML फाइल में दर्ज की जाएगी. इसमें प्राधिकरण के डिजिटल साइन भी होंगे. इस फाइल को केवल विशेष मशीन के द्वारा ही पढ़ा जा सकेगा. XML फाइल को जिप फॉर्मेट में प्राधिकरण की वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा. इस नई व्यवस्था के शुरू होने के बाद अगर कोई आपके आधार से छेड़छाड़ करता है तो उसका पता भी एजेंसी को आसानी से लग जाएगा. 


बिना आधार नंबर के ऐसे कर सकते हैं ई-केवाईसी-
- सबसे पहले आधार की आधिकारिक वेबसाइट https//myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं.
- अब आधार नंबर दर्ज कर ओटीपी के जरिए लॉग इन करें. 
- आधार का डैशाबोर्ड ओपेन हो जाएगा, यहां ऑफलाइन ई-केवाईसी के बटन पर क्लिक करें
- अब आधार पेपरलेस ई-केवाईसी के लिए एक शेयर कोड दर्ज करें.
- इस कोड का इस्तेमाल भविष्य में इस फाइल को खोलने के लिए किया जाएगा. 
- अब डाउनलोड पर क्लिक करके, जिप फाइल डाउनलोड करें. 
- इसका पासवर्ड आपका शेयर कोड होगा, जो आपने वेबसाइट को खोलते समय दर्ज किया था. 


ये भी पढ़ें- PM Kisan Samman Nidhi: क्या बढ़ेगी पीएम किसान योजना की राशि? पैसों को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट


आधार नंबर के बिना ई-केवाईसी से मिलेंगे ये फायदे- 
आधार नंबर के बिना ई-केवाईसी करने से आपका आधार नंबर सामने नहीं आएगा, जिससे फॉड होने की संभावना कम हो जाएगी. 
इससे फिजिकल कॉपी डाउनलोड करने की समस्या दूर हो जाएगी. 
अगर कोई आपके आधार से छेड़छाड़ करता है तो तुरंत इसका पता लग जाएगा.