ITR Return: बिना CA की मदद से ऐसे फाइल करें ITR, इन आसान स्टेप्स को करें फॉलो
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1768923

ITR Return: बिना CA की मदद से ऐसे फाइल करें ITR, इन आसान स्टेप्स को करें फॉलो

ITR Return:  सरकार द्वारा टैक्सपेयर्स को इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए 31 जुलाई तक का समय दिया गया है, जिसमें अब लगभग 3 सप्ताह का समय बचा है. इंकम टैक्स रिटर्न भरने का काम थोड़ा मुश्किल होने की वजह से लोग इसे भरने से थोड़ा कतराते हैं.  

ITR Return: बिना CA की मदद से ऐसे फाइल करें ITR, इन आसान स्टेप्स को करें फॉलो

ITR Return: वित्त वर्ष 2023-24 के इनकम टैक्स भरने की डेट्स नजदीक आ रही हैं. सरकार द्वारा टैक्सपेयर्स को इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए 31 जुलाई तक का समय दिया गया है, जिसमें अब लगभग 3 सप्ताह का समय बचा है. इंकम टैक्स रिटर्न भरने का काम थोड़ा मुश्किल होने की वजह से लोग इसे भरने से थोड़ा कतराते हैं.  इसके साथ ही कई लोग CA की मदद इस काम को पूरा करने के लिए लेते हैं, लेकिन जितना मुश्किल आप इसे सोचते हैं, उतना मुश्किल ये होता नहीं है. आप खुद इसे भर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे. 

सारे डॉक्यूमेंट्स जुटाएं
इनकम टैक्स रिटर्न भरने से पहले आपको ये सुनिश्चित कर लेनी चाहिए कि आपके पास सारे डॉक्यूमेंट्स मौजूद हैं. जैसे बैंक डिटेल्स, निवेस डिटेल्स, फॉर्म 16 इत्यादी. डॉक्यूमेंट्स जुटाकर आप इंकम टैक्स भरने का काम शुरू करें. इससे आपका काम आसान हो जाएगा. 

रजिशस्ट्रेशन करें
ITR फाइल करने के लिए आपको सबसे पहले इनकम टैक्स की वेवसाइट पर जाकर रजिस्टर करना होगा.  अगर आप नए यूजर हैं तो आपको अपना पैन, नाम जन्म तिथि एंटर कर नए यूजर के तौर पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. 

सही फॉर्म चुनें
इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए आपको सबसे पहले अपने आय के आधार पर फॉर्म चुनना होगा, जो आपके आय के अनुसार हो. इसके बाद सारी जानकारी साझा करने के बाद फॉर्म सत्यापित करें. फॉर्म सत्यापित करने के बाद आप ये सुनिश्चित कर लें कि सारी जानकारी सही और सटीक हो. 

जल्दी पूरा करें काम
सारी डिटेल्स भरने के बाद आप टैक्स रिटर्न फाइल कर सकते हैं. इसके लिए आप आयकर विभाग को फिजिकल कॉपी या फिर ऑनलाइन भी रिटर्न फाइल कर सकते हैं. अगर आपका कोई टैक्स बाकी है तो आपको समय रहेत इसे पूरा कर लेना चाहिए. बता दें कि इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारिख 31 जुलाई है. ऐसे में आपको जल्द से जल्द सारे कामों को पूरा कर लेना चाहिए.

Trending news